Numerology 12 October: इन मूलांक वाले जातकों को मिलेगा रोजगार, साझेदारी में किया गया कार्य दिलाएगा सफलता, व्यापार में होगी शुभ फलों की प्राप्ति

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 12 October: न्यूमेरोलॉजी ज्योतिष की गणना के अनुसार, एक बेहद महत्वपूर्ण शास्त्र है। जिसका अध्ययन हमारे जन्म दिनांक के राशिफल को जानने के लिए किया जाता है। वहीं हिंदू शास्त्रों में अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का एक अलग महत्त्व बताया गया है। अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का काफी ज्यादा महत्त्व बताया गया है। राशिफल के अनुसार प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य अर्थात अपना लक और भाग्य लिखवाकर लाया है। अंक ज्योतिष का संबंध जातकों की जन्म दिनांक के अनुसार प्राप्त कोई एक संख्या से होता है। जिसके फलस्वरूप हम इसके विषय में ज्ञात करते हैं। आज क्या नया घटित होने वाला है।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का समय काफी शुभ रहने वाला हैं। आज आप अपनी बुलंद शख्सियत के चलते आस पास के लोगों को काफी प्रभावित करेंगे। आज विद्यार्थियों को एकमन से जुटकर शिक्षा ग्रहण करने से शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी। नौकरी करने वाले व्यक्तियों को अपने से बड़े अफसर का पूरा साथ मिलेगा और आपके ऊपर पूरे समूह को नियंत्रित करने की भागदौड़ सौंपी जाएगी। वहीं बिजनेसमैन के लिए ये वीक बेहद लाभकारी सिद्ध होने वाला हैं। फाइनेंशियल मुद्दों में ज्यादा खर्च करने से बचें।आपकी एक छोटी भूल आपको जीवनभर पछताने पर मजबूर कर सकती हैं।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों के लिए आज का दिन फाइनेंशियल प्रॉफिट करवाने वाला सिद्ध होगा। आपकी धन से संबंधित अनेकों समस्याएं आज सुलझ जाएगी। पार्टनरशिप में किया गया कार्य आपको चौतरफा सफलता दिलाने वाला साबित होगा। आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। जिसके चलते आप बेरोजगारी से निजात पा सकते हैं। आपके खुशी वैवाहिक जीवन में कोई गुड न्यूज आने के आसार बन रहे हैं। आप दोनो का आपसी प्रेम आज और अधिक प्रगाढ़ होगा। आज प्रेगनेंट लेडीज को विशेष तौर पर अपना ध्यान रखना हैं।जिसके चलते आपका अधिक से अधिक धन व्यय होगा।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों के लिए आज का दिन शुभ संदेश प्राप्त करवाने वाला साबित होगा। आज आप व्यापारिक कार्य के चलते बाहर दूरस्थ यात्रा का रुख ले सकते हैं। वर्क प्लेस में कोई नई डील के चलते आप सभी कार्य फटाफट निपटा लेंगे। किसी खास व्यक्ति सिंगल जातक इस सप्ताह किसी खास व्यक्ति से मुलाकात आपके जीवन के तरक्की के सभी द्वारा खोल सकती हैं। एक अनुभवी शक्स का सान्निध्य आपको आगे लेकर जाएगा। वहीं मैरिड कपल कहीं बाहर आउटिंग की प्लानिंग कर सकते हैं। आज आपके घर परिवार में किसी बुजुर्ग आदमी की हेल्थ बेहद ज्यादा खराब हो सकती हैं।