Numerology 20 September : इन मूलांक वाले जातकों को होगी शुभ फलों की प्राप्ति, धनकोष में वृद्धि के प्रबल आसार, छात्रों को मिलेंगे बेहतर परिणाम

Simran Vaidya
Published on:

Weekly numerology Prediction 20 October: अंक ज्योतिष भविष्यवाणी में आज हम जानेंगे किन अंकों को मिलने वाला हैं, बेहतरीन लाभ, साथ ही वे ऐसे कौनसे ग्रह हैं जो बदलेंगे अपनी दिशा, जिसका पड़ेगा सभी मूलांक पर प्रभाव। ज्योतिष विद्या में जिस तरह प्रत्येक प्राणी के नाम के अनुसार उसका राशिफल देखा जाता हैं। ठीक उसी तरह हर मनुष्य अपनी जन्म दिनांक भी साथ लाता हैं। यहां अंक ज्योतिष की गणना में हम जातक के जन्म दिनांक अर्थात संख्या या नंबर से उस व्यक्ति के ग्रहों के विषय में की उसका आने वाला भविष्य कैसा होगा। इस विषय में विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं। चलिए फिर जानते हैं आज नवरात्रि के छठें दिन इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा व्यतीत होने वाला हैं।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के बनेंगे आज अधूरे कार्य। निरंतर मिलती रहेगी सफलता। हासिल होगा नया मुकाम। रोजगार के लिए कहीं बाहर नौकरी पर जाना पड़ सकता हैं। आज आप थोड़ा गंभीर रहेंगे। आपकी आमदनी में जबरदस्त वृद्धि हो सकती हैं।आपके घर परिवार में आज सकारात्मकता और प्रसन्नता का माहौल बना हुआ रहने वाला हैं। आपका धार्मिक कर्मों की ओर रुझान अधिक रहने वाला हैं। आपको अपने भविष्य में कई सारे नए मुकाम हासिल हो सकते हैं। जीवनसाथी संग आपका कुछ तनाव पैदा हो सकता हैं अतः आप सोच समझकर कर ही अपने शब्दों का चयन करें।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों के लिए आज का दिन शुभ और मंगलदायी रहने वाला हैं। आज आप जिस चीज में हाथ लगाओगे या जहां अपने कदम रखोगे, वहां आपको कामयाबी अवश्य ही मिलेगी। जिसके चलते आपको सोशल प्रोजेक्ट के साथ रूतबा भी प्राप्त होगा। अपने माता पिता की सेहत का ध्यान जरूर रखें। आप आज अपने पुराने किए गए व्यवहार को लेकर आत्मग्लानि महसूस करेंगे। जिससे आपका मन थोड़ा हल्का जरूर होगा। आज आप फैमिली संग कोई बड़ा ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों का आज का दिन आज अत्यंत शुभदायी व्यतीत होने वाला हैं। आपके द्वारा अपने व्यवसाय को स्थापित करने हेतु लिया गया ऋण अब जल्द ही समाप्त होने वाला हैं। आज आपको नए प्रपोजल मिलने वाला हैं। जो आपके आने वाले समय के लिए काफी ज्यादा भरोसेमंद सिद्ध होने वाला हैं। आज आप अपने लाइफ पार्टनर संग डेट पर जा सकते हैं। गवर्नमेंट जॉब के लिए आपको ऑफर मिल सकता हैं। आज आपको अपने सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर होंगे। धार्मिक स्थलों पर जाने का प्लान बन सकता हैं।