हरिद्वार में स्थित पतंजलि योगीपीठ के संस्थापक योगगुरु रामदेव ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। रामदेव ने झारखंड के रांची में मंदिर निर्माण को लेकर योगी और मोदी सरकार पर हमलवार हुए है। उन्होंने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में भी है और राज्य में भी, राम मंदिर अयोध्या में बनना है। अगर दोनों जगह सत्ता होने के बाद भी अगर अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पाता है, तो जनता का भरोसा सरकार से उठ जाएगा। उन्होंने कहा कि राम राजनीति का मुद्दा नहीं, राष्ट्र की अस्मिता है।
चेंबर भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा कि जहां तक राम मंदिर का सवाल है, तो भगवान राम राष्ट्र का स्वाभिमान है। इसलिए मंदिर वहीं बनना चाहिए।
Copyrights © Ghamasan.com