वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं आ रहे थे लोग, गिफ्ट मिलते ही उमड़ी हजारो की भीड़

Mohit
Published on:

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन लगातार जारी है. वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन को लेकर अफवाहें और लोगों के मन में बैठा डर वैक्सीनेशन की राह में रोड़े अटका रहा है. आदिवासी बहुल झारखंड में भी हालात अलग नहीं. झारखंड के लोहरदगा में वैक्सीनेशन सेंटर पर सन्नाटा पसरा रहा था लेकिन एक तरकीब काम कर गई और अब वहां वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी कतार लगने लगी है.

लोहरदगा में वैक्सीन लेने पर उपहार मिलने लगा तो वैक्सीनेशन के लिए लोगों की कतार लग गई. वैक्सीनेशन को गति देने के लिए नगर पालिका परिषद के वार्ड पार्षद की अनूठी पहल कारगर साबित हुई. लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित और जागरूक करने की मुहिम जितनी कारगर नहीं रही, उससे ज्यादा कारगर ‘वैक्सीन लगवाओ- इनाम पाओ’ की स्कीम साबित हुई.

दरअसल स्थानीय निकाय और पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से प्रशासन ने अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण बढ़ाने की अपील की है. लोगों को वैक्सीन दिलाने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों को दी गई है. लोहरदगा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 19 की पार्षद अनिता अग्रवाल और उनके पति पूर्व पार्षद राजीव रंजन ने अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्सीन लेने आएं, इसके लिए तय किया कि वैक्सीन लेने वाले हर जरूरतमंद को कंबल दिया जाएगा.