आज दुनिया के सभी देश इस कोरोना महामारी से परेशान हो गए है, पिछले वर्ष आई इस महामारी ने सब कुछ तीतर-बितर कर दिया था, और अब इस साल एक बार फिर इसकी नई लहर ने कई देशो में तांडव मचा रखा है, फ़िलहाल भारत की बात करें तो इस बार इस नई लहर ने सबके होश उड़ा रखे है, हर शख्स आज इस कोरोना नाम की बीमारी से पराजित हो चूका है, और अभी भी इस माहमारी से जंग जारी है, ऐसे में लोग हर एक तरीका आजमा रहे है, जिससे इस कोरोना को भगाया जा सके, आपने पहले भी ऐसे कई वीडियो इंटरनेट पर देखे होंगे जिसमे लोगो ने टोने-टोटके और पूजा-पाठ कर रहे है, ऐसा ही कुछ हम आपको बताने जा रहे है।
बता दें कि इसी तरह एक ओर कारनामे का वीडियो बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह ये लोग कोरोना से बचने के लिए क्या तरीका आजमा रहे है, और लोगों की इसी हरकत पर ऋचा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर तंज कसा है।
Doctors in India are warning against the practice of using cow dung in the belief it will ward off COVID-19, saying there is no scientific evidence for its effectiveness and that it risks spreading other diseases https://t.co/hdS1ANbFKT pic.twitter.com/1Y4twnifSn
— Reuters (@Reuters) May 11, 2021
इस अजीबों गरीब वीडियो में लोग अपने शरीर पर पूरी तरह से गाय का शहद गोबर मल रहे है, एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इस वीडियो वाले ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए लिखा है कि ”भारत में डॉक्टर्स कोविड-19 के इलाज में गाय के गोबर के इस्तेमाल के विरुद्ध चेतावनी दे रहे हैं, वे कह रहे हैं कि इसके असर का कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद नहीं है, इससे बीमारी के फैलने का खतरा है।” और आप देख सकेंगे की लोग किस तरह इस वीडियो में गोबर से नहा रहे है, और एक्ट्रेस में भी इस वीडियो के कटियन में लिखा है कि ”सांप-छछूंदर के उत्थान के लिए गहराई से प्रतिबद्ध।”