राऊ विधानसभा क्षेत्र की जनता को अब समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा – शंकर लालवानी

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। राऊ विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण अंचल की आज दो सड़कों का भूमि पूजन करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि अब क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मधु भैया के प्रयासों से निरंतर विकास गंगा बहेगी। आपने कहा कि मधु भैया इस क्षेत्र को अच्छी तरह से जानते हैं, और कहां पर समस्या है इसे भी समझते हैं, इसलिए अब समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से होगा।

इस अवसर पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के रूप में क्षेत्र की जनता के बीच मधु वर्मा है, जो कि बहुत ही अनुभवी व्यक्ति है। विकास कार्य कैसे करना हैं वे अच्छी तरह से जानते हैं। आज उनके साथ क्षेत्रीय जनता एवं हम सब भी हैं। आज जिन दो सड़कों का भूमि पूजन हुआ है इससे ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों को फायदा मिलेगा।

भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा अपना जनसंपर्क अभियान जोरो से चला रहे हैं, वे इस क्षेत्र के प्रत्येक परिवार में पहुंचेंगे, और उनको हो रही समस्याओं का समाधान करने के लिए तुरंत उचित प्रयास करेंगे। जनसंपर्क के दौरान अभी उन्हें जहां भी समस्याएं मिलती है, जनता की मांग पर उसका तुरंत निराकरण कर रहे हैं।
ग्रामीण जनता को आज दो सड़कों का भूमिपूजन कर निर्माण की स्वीकृति दी गई।

राऊ रंगवासा होते हुए सिन्दोड़ा से नावदा तक की 5 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है, इस सड़क की लागत लगभग 9 करोड रुपए होगी।वहीं दूसरी सड़क पीपल्दा से नयापुरा व घुड़िया तक की 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा, जिसकी लागत लगभग 5 करोड रुपए होगी।भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद शंकर लालवानी, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा, चुनाव संचालक रवि रावलिया, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, घनश्याम पाटीदार, भानू सिंह, महेंद्रसिंह ठाकुर, घनश्याम नारोलिया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी उपस्थित थे।