रुद्राक्ष महोत्सव हुआ स्थगित, पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने आये जन सैलाब को संभाल नहीं सका प्रशासन

Piru lal kumbhkaar
Updated on:

सीहोर। सीहोर में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी(pandit pradeep mishra) कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के आयोजन में कथा वाचन कर रहें थें। सात दिवसीय यह आयोजन विठलेश सेवा समिति द्वारा किया जा रहा था। जिसमें आज 3 लाख से भी ज्यादा लोग पहुँच गए, जिसकी वजह से सारी व्यवस्थायें अनियंत्रित हो गई। लगभग 40 किलोमीटर लंबा जाम लगने की खबर सामने आई थी।

 

बताया गया था कि 30000 वाहन फंस गए थे। इसी के चलते भोपाल-इंदौर मार्ग को डाइवर्ट किया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी व्यवस्था इतनी ज्यादा अनियंत्रित हो गई कि पंडित प्रदीप मिश्रा जी को आज का रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित करना पड़ा इससे पहले भी गुरु जी पंडित प्रदीप मिश्रा ने लोगों से अपील की थी कि वे घर पर ही रहकर टीवी के माध्यम से कथा श्रवण करें।

इस बारे में जानकारी देते हुए गंज सीहोर के राठौर क्षत्रिय समाज अध्यक्ष का कहना हैं कि बड़े ही दुःख के साथ सूचित किया जा रहा है कुबेरेश्वर धाम चिता वलिया हेमा में 28 फरवरी 2022 से 6 मार्च 2022 तक रुद्राक्ष महोत्सव एवं शिव महा पुराण कथाप्रारंभ होने की थी अपार जन समूह एकत्रित हो गया सीहोर के सभी समाज जनो द्वारा श्रद्धालुओं के ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था का पूरा सहयोग भी किया गया एवं आसपास के सभी ग्रामीण जनों का भी सहयोग मिल रहा था लेकिन प्रशासन व्यवस्था संभालने में असफल होने एवं दबाव के कारण भारी मन से कार्यक्रम को रुद्राक्ष महोत्सव आयोजन स्थगित करने की घोषणा पंडित जी को करना पड़ी।

बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा साथ ही छोटे छोटे काम धंधे वालो को भी निराशा उत्पन्न हुई है। धार्मिक कार्यों में प्रशासन का इस तरह का रवैया ठीक नही रहा है जो कि बड़ा ही दुःख का विषय है।

must read: मध्यप्रदेश में मज़बूरी या जरूरी है शिवराज सिंह चौहान

रुद्राक्ष महोत्सव का यह आयोजन कुबेरेश्वर धाम में चल रहा हैं जो चितावलिया हेमा में स्थित हैं। चितावलिया हेमा रुद्राक्ष महोत्सव कार्यक्रम स्थल इंदौर से लगभग 150 किलोमीटर की दुरी पर है। वहीं भोपाल से इसकी दुरी 40 किलोमीटर है। जबकि सीहोर से इसकी दूरी 8 किलोमीटर हैं।