महाशिवरात्रि पर सोनू सूद के ट्वीट को नापसंद कर रहे लोग, मिले ऐसे जवाब

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना ली है, जब कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे, सोनू सूद के इस दुःख की घड़ी में लोगों की मदद करने वाले रूप को लेकर उन्हें रियल लाइफ हीरो का टैग मिला है।

बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही सोनू ने न जाने कितने लोगो क मदद की है और अभी कर रहे है, देश के किसी भी कोने से जब सोनू से मदद मांगी जाती है तो सबसे पहले उस व्यक्ति की मदद हेतु सोनू आगे आते है। सोनू के इस काम से आज देश में उनकी एक अलग ही पहचान बन चुकी है, लेकिन आज अपने एक ट्वीट की वजह से वो सोशल मिडिया पर ट्रोल हो रहे है।

आज शिवरात्रि के दिन सोनू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया जो बहोत से लोगों को तो पसंद आया लेकिन कइयों ने इस नापसंद रहा और इस बात की वजह से सोनो को ट्रोल किया जा रहा है।

क्या है सोनू का ट्वीट-
सोनू सूद ने आज शिवरात्रि के उपलक्ष में लिखा है कि- ‘शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं, किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं, ओम नमः शिवाय.’ तबसे सोनू अपने इस ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे है।

देखिये यूजर की प्रतिक्रियाए-