Pension Plan: बुढ़ापे में होगी मौज, नहीं होगी पैसों की टेंशन, ये चार फंड करेंगे आपकी मदद, जानें डिटेल

ShivaniLilahare
Published on:

Pension Plan: हर किसी को व्यक्ति को एक समय में आय की जरूरत होती है। सभी लोग चाहते है कि उनका बुढ़ापा आराम से बीते। पेंशन एक प्रकार से व्यक्ति को आर्थिक रूप से सुरक्षा प्रदान करता है। रिटायरमेंट के बाद पेंशन बेहद जरूरी हो जाता है। आजकल कई लोग सभी स्थिति को जानकर अपने भविष्य के लिए पहले से ही बचत करना शुरू कर देते है। बचत करना हमारे भविष्य के लिए अच्छी बात होती है आगे चलकर किसी भी स्थिति में या राशि काम आ सकती है।

दरअसल रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलने से उन लोगों को एक आय प्राप्त हो जाती है, जिससे उन्हें दूसरों पर निर्भर नहीं होना पड़ता है। हालांकि निवेश करने के लिए पहले से प्लान करना होता है कि किस स्किम के जरिए ज्यादा इनकम प्राप्त हो | निवेश करने के कई अलग-अलग तरीके होते है। एनुइटी प्लान, पेंशन स्कीम, पेंशन फंड सभी भविष्य को बेहतर करने के तरीके है। NPS के तहत पेंशन फंड में लगभग 22% तक रिटर्न का ऑफर मिल रहा है। आज हम आपको ऐसे फण्ड के बारे में बताने जा रहे है, जिससे मार्केट लिंक्ड रिटर्न भी प्राप्त होता है।

LIC Pension Fund Scheme E- टियर I

यह फण्ड प्लान टियर-2 की तुलना में कम रिटर्न देता है। पिछले 3 सालों में इस फण्ड से 22.30% का रिटर्न दिया जाता है। वहीं एक साल में 7.40% और 5 साल में 15.30% का रिटर्न इस फंड से प्राप्त किया जा सकता है। यह LIC पेंशन फंड स्कीम E टियर 1 भी निवेश करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

LIC Pension Fund Scheme E- टियर II

लगभग 3 सालों में इस फण्ड से 22.40% का रिटर्न दिया जाता है। फिलहाल, इसका वर्तमान एनएवी 28.49 रूपए है। इसका प्रचालन एनपीएस टियर 2 अकाउंट के अंतर्गत होता है। यह निवेश के लिए एक अच्छा और बेहतर विकल्प बन सकता है।

ICICI Prudential Pension Fund Scheme E-टियर-II

इस फंड ने पिछले 3 सालों में 22.30% रिटर्न प्राप्त होता है। वर्तमान में इसका एनएवी 42.75 रुपये है। हालांकि 5 वर्षों में इसमें LIC फंड स्कीम से ज्यादा रिटर्न मिला है। इसका नेतृत्व एनपीएस टियर-2 अकाउंट के अंतर्गत किया जाता है।

Kotak Pension Fund Scheme E-टियर 1

यह भी निवेश करने का एक अच्छा ऑप्शन है। फिलहाल इसका फंड का एनएवी 49.84 रुपये है। इसमें पिछले तीन सालों में लगभग 21.80 फीसदी रिटर्न प्राप्त हुआ है। इसका प्रचालन एनपीएस टियर-1 अकाउंट के अंतर्गत किया जाता है।