Pension Plan : बुढ़ापे में हर किसी को व्यक्ति को एक आय की जरूरत होती है क्योंकि वह उस टाइम काम करने के लायक नहीं होते। सभी लोग चाहते है कि उनका बुढ़ापा आराम से बीते। आजकल कई लोग सभी स्थिति जानकर अपने भविष्य के लिए बचत करने शुरू कर देते है। आज हम आपको एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम “Systematic Investment Plan” या SIP है।
किसी भी प्लान में निवेश करने से उसके बारे में जानना जरूरी होता है। आप जब भी SIP में निवेश करें तब रिटर्न करने का समय और प्लान से जुड़ी जरूरी बातों को अच्छे से समझ लें। इसके बाद ही प्लान में निवेश करें। इसके लिए आयु, फंड राशि, ब्याज की दर, प्रीमियम भुगतान की राशि और पेंशन भुगतान होने के समय का जरूर ध्यान रखें।
यदि आप SIP स्किम के तहत मंथली एक लाख रुपये पेंशन पाने चाहते हैं तो आपके लिए 30 साल की उम्र में निवेश सही होगा। जिसके बाद आपको 30 वर्षों तक निवेश लगातार करना होगा। 5666 रुपये का SIP आपको 60 वर्ष की उम्र में 2 करोड़ रुपए की राशि का फंड बनाने में मदद करेगा। जिसमें 12% वार्षिक के हिसाब से ब्याज मिलता है। आप फंड राशि का 100% निवेश करके 6% वार्षिक रिटर्न के साथ 1 लाख रुपये तक की मंथली पेंशन पा सकते हैं।