Pension News: राज्य के पेंशन धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने सामाजिक कल्याण के लिए पेंशन राशि में बढ़ोतरी का एलान किया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें ऐसे में हर माह पेंशन वृद्धि को मंजूरी देने के साथ ही फरवरी महीने से पेंशन लेने वाले धारकों को मासिक पेंशन के रूप में 3 हजार रूपए खाते में डाले जाएंगे।
आने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला किया है। बता दें सामाजिक अधिकारिता अनुसूचित जाति के कल्याण और अंत्योदय विभाग ने 14 श्रेणियां की पेंशन राशि में 250 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में हर माह 250 रुपए की वृद्धि को मंजूरी दिए जाने के साथ ही पेंशनर्स के खाते में 3 हजार रूपए तक डाली जाएगी।
सरकार ने पेंशन राशि में वृद्धि का ऐलान
बता दें इससे पहले 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश सरकार ने पेंशन राशि में वृद्धि का ऐलान किया गया था। जिसे अब पूरा किया जा रहा है। ऐसे में नवंबर 2023 में मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों की वृद्धा पेंशन में भी करीब 250 रुपए की वृद्धि की घोषणा की थी। अब इसे कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। ऐसे में अब बुजुर्गों को 2750 के स्थान पर 3 हजार रूपए पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। इसे 1 जनवरी 2024 से इसे लागू किया गया है।
इन लोगों को मिलेगा लाभ
- वृद्धावस्था सम्मान भत्ता
- निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता सहित स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को भत्ता
- कश्मीरी प्रवासियों को भत्ता मिलेगा
- कैंसर रोगी और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित लोगों को वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- विवाहित के साथ विदुर, बोनों और किन्नरों को भी भत्ता प्रदान किया जाता है।
- विधवा और निराश्रित महिला को पेंशन
- दिव्यांग पेंशन
- लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता
तीस लाख से अधिक पेंशन भोगियों को होगा लाभ
ऐसे में हरियाणा के 30 लाख से अधिक पेंशन भोगियों को इससे लाभ मिलने वाला है। कैबिनेट बैठक में इसको मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट सेवा विभाग के द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के दरों में 2 हजार रुपए की वृद्धि की गई है। ऐसे में अब 1 जनवरी से खाते में 3000 रूपए ट्रांसफर किए जाएंगे।