‘नशेड़ी BJP वालों ने भांग खाली’ भाजपा में जाने की अफवाह पर बोले PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

Meghraj
Published on:

देश में दल-बदल जारी है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बीजेपी में शामिल होने की अफवाहें थीं। हालांकि, दोनों नेताओं ने इनका खंडन किया है।

जिसके बाद दोनों नेताओं ने इस खबर को बेबुनियाद बताया और अफवाह फैलाने वाले बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लिया। जिन दोनों कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की बात चल रही थी, उन्होंने उन्हें नशेड़ी, गांजा खाने वाला और गर्मी के कारण उनका दिमाग खराब हो जाने वाला बताया।

सागर में एक सभा में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा- जिस तरह से कांग्रेसी बीजेपी में शामिल होने लगे हैं. हमें लगता है कि 7 तारीख तक जीतू पटवारी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, मैं अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा पहली बार देख रहा हूं। लोकसभा प्रत्याशी भी अपना नामांकन वापस ले रहे हैं।

इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा, अभी मीडिया में खबरें हैं कि उमंग सिंघार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उमंग सिंघार दो-दो विधायकों और एक प्रत्याशी के साथ प्रचार कर रहे हैं। क्या भाजपाई दिन में भांग खाते थे या पीते थे? उन्होंने कहा, जब कोई व्यक्ति इस तरह की बात करता है तो वह या तो नशे में होता है या गर्मी के कारण अपना दिमाग खो चुका होता है। बीजेपी का दिमाग खराब हो गया है। मैं कांग्रेस का हूं। कांग्रेस का रहूंगा।