रामभक्तों को पेटीएम का तोहफा! आयोध्या जाने के लिए दे रहा फ्री बस टिकट, बस करना होगा ये काम

Suruchi
Published on:

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब सिर्फ 3 दिन बचे है। राम भक्त इस दिन का बेसर्बी से इंतजार कर रहे है। ऐसे में हर कोई इस शुभ अवसर का साक्षी बनना चाहता है। देश भर से दूर-दूर से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे है, लेकिन ट्रेन, फ्लाइट और होटल की बुकिंग्स फुल होने के कारण लोगों का राम मंदिर जाना कठिन हो रहा है और ऐसे में लोगों को अयोध्या जाने का साधन भी नहीं मिल रहा है। यदि हम आपसे बोले कि आप बिना पैसे खर्च किए राम मंदिर जा सकते है तो क्या आप हमारी बात पर यकीन करेंगे। अगर आप भी अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप फ्री में अयोध्या पहुंचेंगे।

दरअसल, मोबाइल वॉलेट वाली कंपनी पेटीएम ने बसों के टिकट फ्री में देने की घोषणा की है। जिसका फायदा आम लोगों को मिलेगा और आप आसानी से अयोध्या पहुंच सकते हैं। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें आज से पेटीएम ने फ्री बस सर्विस की शुरुआत कर दी है।

ये है योजना

अयोध्या जाने के लिए फ्री में बस टिकट की योजना वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेडने शुरू की है। बता दें ये कंपनी पेटीएम का मालिक है, जो देश की अग्रणी भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी तथा क्यूआर और मोबाइल भुगतान की कंपनी है। इसने होने वाले 22 जनवरी को राम मंदिर के आगामी अभिषेक समारोह के लिए बस से अयोध्या की यात्रा करने की योजना बनाने वाले राम भक्तों के लिए एक विशेष प्रस्ताव की घोषणा की है। ये योजना आज यानी 19 जनवरी से शुरू हो रही है।

इस तरह मिलेगा फ्री में टिकट

अयोध्या जाने वाले लोगों को पेटीएम ऐप के जरिए टिकट बुक करना होगा।बता दें इस ऐप पर शुरुआती 1000 यूजर्स को फ्री में बस का टिकट मिलेगा। इसके लिए उनको प्रोमो कोड ‘BUSAYODHYA’ का उपयोग करना होगा। ये स्पेशल ऑफर 19 जनवरी से उपलब्ध है।