इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने गुरुवार को धार जिले के मनावर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने मनावर,जीराबाद, घुरसल और अवल्दामान में बिजली वितरण व्यवस्था व गत वित्तीय वर्ष से जारी कार्यों को देखा।
तोमर ने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पालन के तहत लोकसभा चुनाव के बूथों पर निर्बाध बिजली की व्यवस्था की जाए, यदि किसी बूथ पर बिजली का स्थाई कनेक्शन मौजूद नहीं है, तो वहां अस्थाई कनेक्शन मतदान से पूर्व अनिवार्य रूप से दिया जाए।
तोमर ने चुनाव के प्रशिक्षण स्थलों, मतदान सामग्री स्थल, मतगणना स्थलों की बिजली की समीक्षा के धार अधीक्षण यंत्री डीके गाठे को निर्देश दिए। एमडी तोमर ने कहा कि भीषण गर्मी का दौर प्रारंभ हो चुका है, ऐसे में अस्पतालों एवं पेयजल स्त्रोतों की बिजली वितरण व्यवस्था पर गंभीरता रखी जाए।
यदि कोई तकनीकी कठिनाई आए तो समय पर समाधान किया जाए। इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाए कि बिजली के कारण कही पेयजल व्यवस्था बाधित न हो। इस अवसर पर मनावर के कार्यपालन यंत्री केएस तड़वाल भी मौजूद थे।