उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने जीती ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी, मिला लाखों का इनाम

Pinal Patidar
Updated on:

टीवी इंडस्ट्री का फेमस सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 सभी दर्शकों को काफी पसंद आता हैं। वहीं अब शो ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता की घोषणा की जा चुकी है। इस बार ये ट्रॉफी पवनदीप राजन ने जीती है। उन्हें इनाम में लग्जरी कार और 25 लाख रुपये भी मिले हैं। उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन काफी अच्छा गाते हैं।

https://www.instagram.com/p/CSUNCQ9iGrk/

इतना ही नहीं वे कई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाते हैं। वे 2015 में टीवी शो द वाइस भी जीत चुके हैं। वे शो में अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अरुणिता कांजीलाल के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में थे। वहीं इसी के साथ वे इंडियन आइडल 12 के खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।

https://www.instagram.com/p/CSg-pQ3igg2/

वहीं दूसरे स्थान पर ट्रॉफी की मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही अरुणिता कांजीलाल रहीं और तीसरा स्थान हासिल सायली कांबले ने किया। चौथे स्थान पर मोहम्मद दानिश रहे, पांचवे पर निहाल रहे और शनमुखाप्रिया को सबसे कम वोट मिले और वे 6th पोजीशन पर रहीं। बता दें कि इस बार फिनाले की रेस में कंटेस्टेंट्स को अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। ये पहला मौका था जब इंडियन आइडल के फिनाले में 5 की जगह 6 कंटेस्टेंट्स ने जगह बनाई। पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश, शनमुखाप्रिया, अरुणिता कांजीलाल, निहाल और सायली कांबले ने फिनाले तक का सफर तय किया।

https://www.instagram.com/p/CSPd2tgCEbB/

रविवार को इस शो का रंगारंग ग्रैंड फिनाले था। शो के फिनाले का आयोजन 15 अगस्त को भव्य तरीके से किया गया था। फैंस में पहले से इसके विनर को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था। इसका फिनाले रविवार दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक चला। इस शो को गायक और एक्टर आदित्य नारायण ने होस्ट किया। शो में अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जज की भूमिका में रहे।