सारंगपुर: शुक्रवार को सारंगपुर क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर जिला स्वास्थ्य विभाग से आई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल से सारंगपुर क्षेत्र के 2 कोरोनावायरस मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें अपने घरों के लिए रवाना किया। जब मरीज अपने घर पहुंचे तो वार्ड वासियों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। जिला चिकित्सालय से स्वस्थ होकर लोटे गणेशविहार कॉलोनी के 1 मरीज वही आदर्श नगर के एक मरीज कुल 2 मरीज थे।मरीजों का स्वागत करने वालों में संजय व्यास,भाजपा नेता अक्षय सक्सेना,सोनु पंवार,गौरव सक्सेना,दीपक चौहान,गौरव राठौर, शुभम सोनी,अंकुर सोनी,प्रियेश पारिख,मोहन सोनी,हर्षित कपूर,गोलू पंवार उपस्थित थे।
— Advertisement —