पंजाब में कांग्रेस को लगा एक बड़ा झटका। मगर, बीजेपी के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि परनीत कौर ने कांग्रेस से इस्तीफे के बाद अब बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बता दें कि परनीत कौर पंजाब के पटियाला से रॉयल परिवार की बहू और पंजाब के दो बार मुख्यमंत्री बने महाराजा कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी है।
‘कांग्रेस को छोड़कर अब बीजेपी का हाथ थाम लिया’
इसके साथ ही वे खुद चार बार सांसद रह चुकी है। मगर, अब उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया है। सूत्रों के मुताबिक, परनीत कौर इस बार पटियाला से पहली बार भाजपा की उम्मीदवार बन सकती है। परनीत कौर का बीजेपी में शामिल होना, बीजेपी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
‘कांग्रेस के साथ एक अच्छी पारी खेली’
बीजेपी जॉइन करने के दौरान परनीत कौर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के साथ एक अच्छी पारी खेली है, अब वे बीती बातों पर नहीं जाना चाहती हैं। वे बीजेपी की लीडरशिप में और बेहतर प्रदर्शन करेंगी। इसके साथ ही भाजपा महिला मोर्चा प्रधान जय इंदर कौर ने बीते दिन एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘जिस तरह से कांग्रेस ने मेरे पिता को अपमानित किया, उससे हम बहुत आहत हुए।’ उसके कुछ दिनों के बाद ही आज उनकी मां ने बीजेपी जॉइन कर ली है।