‘पठान’ बनी शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म, पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा

Share on:

मुंबई। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अब तक फिल्म ने अच्छी खासी कमाई कर ली है। फिल्म पठान ने अब तक कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रिलीज से पहले लगातार कयास लगाए जा रहे थे की फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाएगी। लेकिन फिल्म ने अब तक 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने सोमवार को 25 करोड़ के करीब बिजनेस किया।

फिल्म ‘पठान’ साल 2023 की पहली हिट फिल्म बन चुकी है। चार साल बाद शाहरुख खान की फिल्मों में वापसी खूब रंग दिखा रही है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने महज 6 दिनों में 300 करोड़ का शानदार कलेक्शन पार किया है। किंग खान के लिए पठान उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

Also Read – नॉर्थ कैंपस के मुगल गार्डन का बदला गया नाम, जानिए नई पहचान

शाहरुख खान के लिए 2023 लकी साबित हो रहा है, क्योंकि चार सालों बाद एक्टर की वापसी रंग दिखा रही है। पठान तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। पांच दिन बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद छठे दिन भी पठान का जलवा बरकरार है। हालांकि, वीकेंड के मुकाबले फिल्म के पहले सोमवार के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार और रविवार को वीकेंड की वजह से भी फिल्म ने खूब ताबातोड़ कमाई की।

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ देश में ही नहीं विदेश में भी धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म पठान ने पहले ही दिन सभी भारतीय फिल्मों के पीछे छोड़ते हुए 10 रिकॉर्ड अपने नाम किए थे, जिनमें सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी शामिल था। फिल्म को रविवार की छुट्टी का फायदा मिला था। जिसकी वजह से थियेटर्स में फुल पैक्ड पठान के शोज चले थे। फिल्म ‘पठान’ ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। फिल्म सबसे तेजी से ढाई सौ करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है।