बाबा रामदेव और बालकृष्ण को SC की फटकार, कहा-कानून की महिमा सबसे ऊपर और आपने सारी सीमाएं लांघ दी

Shivani Rathore
Published on:

Misleading Advertising Case : पंतजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन मामले से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि में सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन मामले में योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि वो पंतजलि के जवाबों से संतुष्ट नहीं है।

आपको बता दे कि इस मामले को लेकर बाबा रामदेव की आज सुप्रीम कोर्ट में पेशी हुई हैं। इस दौरान कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए फिलहाल माफ़ी देने से इनकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक योगगुरु बाबा रामदेव के साथ आचार्य बालकृष्ण भी उनके साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि पतंजलि को आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अदालत में पेश होने का समन जारी किया था। इसी के चलते बाबा रामदेव आज कोर्ट में पेश हुए है। इस मामले को लेकर कोर्ट का कहना है कहा कि आपके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं, जिनका जवाब आपको देना ही होगा। वहीं जानकारी मिली है कि बाबा रामदेव की ओर से सीनियर वकील बलवीर सिंह सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए है।

कोर्ट ने लगाई फटकार

कोर्ट में पेश हुए बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को अदालत ने जोरदार फटकार लगाते हुए कहा कि- आप दोनों कोर्ट को गंभीरता से ले। कानून की महिला सबसे ऊपर है और आपने सारी सीमाएं लांघ दी है। वहीं कोर्ट ने मामले में माफ़ी देने इनकार करते हुए कहा कि- अवमानना को लेकर कार्रवाई होगी .. हम इतने उदार नहीं कि आपको माफी दें।