यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भोपाल मंडल की 98 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, देखें लिस्ट

Deepak Meena
Published on:

Railway News: यात्री गण कृपया ध्यान दें, अगर आप भी आने वाले दिनों में कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इसके कारण आने वाले महीनों में ललगभग 100 ट्रेनें प्रभावित होंगी।

बता दें कि, इसकी जानकारी रेलवे द्वारा भी दे दी गई है। आगामी धार्मिक स्थल वैष्णव देवी, शिर्डी या तिरुपति बाला जी की यात्रा करने वाले हैं यह खबर एक बार जरूर पढ़ले। दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। जानकारी के अनुसार इसके चलते भोपाल रूट भी प्रभावित रहेगा। भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 98 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

इस तरह है रेल की लिस्ट

गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, दिनांक 20.01.2024 से 03.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, दिनांक 23.01.2024 से 06.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, दिनांक 10.01.2024 से 04.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, दिनांक 12.01.2024 से 06.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 12147 कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दिनांक 09, 16, 30 जनवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12148 हजरत निजामुद्दीन-कोल्हापुर एक्सप्रेस, दिनांक 11, 18 जनवरी एवं 01 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार, दिनांक 22, 25, 29 जनवरी एवं  01 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 23, 26, 30 जनवरी एवं  02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12213 यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस दिनांक  20, 27 जनवरी एवं 03 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12214 दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर एक्सप्रेस दिनांक 22, 29 जनवरी एवं 05 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12269 डॉ. एम.जी. रामचंद्र सेंट्रल-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी एवं  02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12270 हजरत निज़ामुद्दीन-डॉ. एम.जी. रामचंद्र सेंट्रल एक्सप्रेस दिनांक 16, 20, 23, 27, 30 जनवरी एवं 03 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी एवं 01, 04 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12286 हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी एवं 02, 05 फरवरी 2024 को

होम

 

मध्य प्रदेश

 

भोपाल

 

अनूपपुर

 

अशोकनगर

 

आगर मालवा

 

इंदौर

 

उज्जैन

 

प्रीमियम

राजोरी में मुठभेड़

G20 Virtual Summit

IPL 2024

Dunki

अयोध्या

December Horoscope

Rajasthan Poll

Pakistan

Mohammed Shami Mother

Rajasthan Election 2023

विज्ञापन

Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP Railway News 98 Trains Of Bhopal Division Will Be Cancelled

Railway News: वैष्णव देवी, शिर्डी और तिरुपति जाना होगा मुश्किल, भोपाल मंडल की 98 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अरविंद कुमार Updated Wed, 22 Nov 2023 07:37 PM IST

सार

6696 Followers

भोपाल

Railway News: मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा, जिसके कारण आगामी महीनों में करीब 100 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसके लिए रेलवे विभाग की ओर से पहले से ही सूचना जारी की गई है।

98 ट्रेनें रहेंगी निरस्त – फोटो : अमर उजाला

विस्तार

Follow Us

अगर आप वैष्णव देवी, शिर्डी या तिरुपति बाला जी की यात्रा प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।

Trending Videos

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बता दें कि कार्य पूरा हो जाने पर गाड़ियों के परिचालन में सुधार होगा। इसके चलते भोपाल रूट भी प्रभावित रहेगा। भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 98 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

 

इन गाड़ियों का निरस्तीकरण

गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, दिनांक 20.01.2024 से 03.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, दिनांक 23.01.2024 से 06.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, दिनांक 10.01.2024 से 04.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, दिनांक 12.01.2024 से 06.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 12147 कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दिनांक 09, 16, 30 जनवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12148 हजरत निजामुद्दीन-कोल्हापुर एक्सप्रेस, दिनांक 11, 18 जनवरी एवं 01 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार, दिनांक 22, 25, 29 जनवरी एवं  01 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 23, 26, 30 जनवरी एवं  02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12213 यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस दिनांक  20, 27 जनवरी एवं 03 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12214 दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर एक्सप्रेस दिनांक 22, 29 जनवरी एवं 05 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12269 डॉ. एम.जी. रामचंद्र सेंट्रल-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी एवं  02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12270 हजरत निज़ामुद्दीन-डॉ. एम.जी. रामचंद्र सेंट्रल एक्सप्रेस दिनांक 16, 20, 23, 27, 30 जनवरी एवं 03 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी एवं 01, 04 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12286 हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी एवं 02, 05 फरवरी 2024 क

गाड़ी संख्या 12433 डॉ. एम.जी. रामचंद्र सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 02, 04 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12434 हजरत निजामुद्दीन-डॉ. एम.जी. रामचंद्र सेंट्रल एक्सप्रेस दिनांक 31 जनवरी एवं 02 फरवरी को

गाड़ी संख्या 12437 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 31 जनवरी एवं 06 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12438 हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 28 जनवरी एवं 04 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 01, 05 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12442 नई दिल्ली-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 30 जनवरी एवं 03 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12611 डॉ. एम.जी. रामचंद्र सेंट्रल-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 27 जनवरी एवं 03 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12612 हजरत निज़ामुद्दीन-डॉ. एम.जी. रामचंद्र सेंट्रल एक्सप्रेड दिनांक 29 जनवरी एवं 05 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12625 तिरुवनंतपुरम-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस दिनांक 27.01.2024 से 03.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 12626 नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम केरला एक्सप्रेस दिनांक 29.01.2024 से 05.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 12629 यशवंतपुर-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 23, 25, 30 जनवरी एवं 01 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12630 हजरत निज़ामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस दिनांक 26, 31 जनवरी एवं 02, 07 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12649 यशवंतपुर-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 22, 24, 26, 27, 28, 29, 31 जनवरी एवं  02, 03, 04 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12650 हजरत निज़ामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस दिनांक 25, 27, 28, 29, 30 जनवरी एवं  01, 03, 04, 05, 06 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12641 कन्याकुमारी-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी एवं  02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12642 हजरत निज़ामुद्दीन/कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 13, 15, 20, 22, 27, 29 जनवरी एवं 03, 05 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12643 तिरुवनंतपुरम-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 09, 16, 23, 30 जनवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12644 हजरत निज़ामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस दिनांक 12, 19, 26 जनवरी एवं 02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12645 एर्नाकुलम-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 06, 13, 20, 27 जनवरी एवं 03 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12646 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस दिनांक 09, 16, 23, 30 जनवरी एवं 06 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12647 कोयम्बटूर-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 21, 28 जनवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12648 हजरत निज़ामुद्दीन-कोयम्बटूर एक्सप्रेस दिनांक 24, 31 जनवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12651 मदुरै-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 14, 16, 21, 23, 28, 30 जनवरी एवं 04 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12652 हजरत निजामुदीन-मदुरै एक्सप्रेस दिनांक 16, 18, 23, 25, 30 जनवरी एवं 01, 06 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12687 मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस दिनांक 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी एवं 02, 05 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12707 तिरुपति-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 जनवरी एवं 02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12708 हजरत निज़ामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस दिनांक 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी एवं 02, 04 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12715 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस दिनांक 21.01.2024 से 04.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड एक्सप्रेस दिनांक 23.01.2024 से 06.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 12751 नांदेड-जम्मू तवी एक्सप्रेस दिनांक 26 जनवरी एवं  02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12752 जम्मू तवी-नांदेड़ एक्सप्रेस दिनांक 28 जनवरी एवं 04 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12753 नांदेड-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 23, 30 जनवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12754 हजरत निज़ामुद्दीन-नांदेड़ एक्सप्रेस दिनांक 24, 31 जनवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12779 वास्को डी गामा-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 से 03.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 12780 हजरत निज़ामुद्दीन-वास्को डी गामा एक्सप्रेस दिनांक 22.01.2024 से 05.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 12781 मैसूर-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 12, 19 जनवरी एवं 02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12782 हजरत निज़ामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस दिनांक 15, 22 जनवरी एवं 05 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12803 विशाखापत्तनम-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 08, 12, 15, 19, 29 जनवरी एवं 02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12804 हजरत निज़ामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दिनांक 10, 14, 17, 21, 31 जनवरी एवं 04 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12807 विशाखापत्तनम-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 09, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 जनवरी एवं 01, 03, 04 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12808 हजरत निज़ामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दिनांक 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 29, 30 जनवरी एवं 01, 02, 03, 05, 06 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12911 बलसाड-हरिद्वार एक्सप्रेस दिनांक 09, 16, 23, 30 जनवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12912 हरिद्वार-बलसाड एक्सप्रेस दिनांक 10, 17, 24, 31 जनवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 14309 लक्ष्मी बाई नगर-देहरादून एक्सप्रेस दिनांक 24, 25, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 14310 देहरादून-लक्ष्मी बाई नगर एक्सप्रेस दिनांक 23, 24, 30, 31 जनवरी को

गाड़ी संख्या 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस दिनांक 21, 27, 28 जनवरी एवं 03, 04 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 20, 26, 27 जनवरी एवं  02, 03 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक 11.01.2024 से 05.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर छावनी छावनी जंक्शन-सिवनी एक्सप्रेस दिनांक 12.01.2024 से 06.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 16031 पुरातची थलैवर डा. एम.जी.रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल)-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस दिनांक 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28, 31 जनवरी एवं 01, 04 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 16032 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-पुरातची थलैवर डा. एम.जी.रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल) एक्सप्रेस दिनांक 12, 13, 16, 19, 20, 23, 26, 27, 30 जनवरी एवं 02, 03, 06 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 16317 कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस दिनांक 12, 19, 26 जनवरी एवं 02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 15, 22, 29 जनवरी एवं 05 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 16787 तिरुनेलवेली जंक्शन-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस दिनांक 08, 15, 22, 29 जनवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 16788 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-तिरुनेलवेली जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक 11, 18, 25 जनवरी एवं 01 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 21.01.2024 से 04.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 23.01.2024 से 06.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 25, 26 जनवरी एवं  01, 02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 26, 27 जनवरी एवं 02, 03 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस दिनांक 26, 30 जनवरी एवं 02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 28 जनवरी एवं 01, 04 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस दिनांक 30, 31 जनवरी एवं 01, 02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस दिनांक 30, 31 जनवरी एवं 01, 02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 20657 हुबली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 12, 19, 26 जनवरी एवं  02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 20658 हजरत निजामुद्दीन-हुबली एक्सप्रेस दिनांक 14, 21, 28 जनवरी एवं 04 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 20807 विशखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस दिनांक 19, 20, 23, 26, 27, 30 जनवरी एवं 02, 03 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशखापटनम एक्सप्रेस दिनांक 21, 24, 27, 28, 31 जनवरी एवं 03, 04, 07 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस दिनांक 27 जनवरी एवं 03 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस दिनांक 29 जनवरी एवं  05 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 10.01.2024 से 04.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 22182 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 11.01.2024 से 05.02.2024 तक

गाड़ी संख्या 22403 पुड्डुचेरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 24, 31 जनवरी एवं 07 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 22404 नई दिल्ली-पुड्डुचेरी एक्सप्रेस दिनांक 21, 28 जनवरी एवं 04 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 22455 साईंनगर शिर्डी-कालका एक्सप्रेस दिनांक 27, 30 जनवरी एवं 03, 06 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 22456 कालका-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस दिनांक 25, 28 जनवरी एवं 01, 04 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 22685 यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 20, 24, 27, 31 जनवरी एवं 03 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 22686 चंडीगढ़-यशवंतपुर एक्सप्रेस दिनांक 23, 27, 30 जनवरी एवं 03, 06 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 22705 तिरुपति-जम्मू तवी एक्सप्रेस दिनांक 23, 30 जनवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 22706 जम्मू तवी-तिरुपति एक्सप्रेस दिनांक 26 जनवरी एवं 02 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 24, 25, 26, 27, 29, 31 जनवरी एवं 01, 02, 03, 05, 07 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30, 31 जनवरी एवं 01, 03, 05 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12405 भुसावल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 28, 30 जनवरी एवं 04, 06 फरवरी 2024 को

गाड़ी संख्या 12406 हजरत निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 26, 28 जनवरी एवं 02, 04 फरवरी 2024 को