इंदौर से अहमदाबाद जा रही यात्री बस हुई हादसे का शिकार, 4 की मौत, 17 घायल

Deepak Meena
Published on:

इस वक्त बड़ी खबर इंदौर से अहमदाबाद जा रही यात्री बस से जुड़ी सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि, बस गुजरात में हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत और 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद बचाव दल दुर्घटना वाले जगह पर पहुंच गया है।

वहीं घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार गजराज ट्रेवल्‍स की बस कल रात को इंदौर से अहमदाबाद के लिए निकली थी। जो कि दाहोद के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 4:00 के लगभग हुआ है। बस क्रमांक एआर 01/T 6915 बताया गया है।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि लग्‍जरी बस का हादसा गोधरा दाहोद हाइवे पर गढ़चुंंदरी गांव के पास हुआ। इस हादसे में एक महिला पुरुष शाहिद दो बच्चों की मौत हो गई वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार हादसे में पपीता बाई गुंडिया, पपीता बाई के बेटे प्रेम और बेटी मुस्‍कान की मौत हुई है। मूलत धार जिले की पपीता बाई गुजरात के राजकोट के पास गोंडल में मजदूरी करती थी। इतना नहीं इस हादसे में क्‍लीनर राकेश निवासी जोधपुरी की भी जान गई है। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।