कांग्रेस में पार्टी नेतृत्व की कवायत तेज, 20 नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी

Mohit
Updated on:

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति की सोमवार को होने वाली बैठक से पहले एक बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी में बड़े बदलाव की मांग की है।

खबर है कि इन नेताओं ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। इस पत्र में कांग्रेस के 20 ज्यादा शीर्ष नेताओं ने पार्टी आंतरिक संकट का जिक्र करते हुए नेतृत्व के मुद्दे पर सोनिया गांधी के साथ चर्चा की मांग की है।

ऐसा बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर कल होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (CWC) की बैठक में भी इस पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस में फेरबदल होने जा रहा है। कई नए नेताओं की एंट्री होगी तो वहीं अनेक सचिवों की छुट्टी होगी।  ये होंगे नए नेेेता।

सचिन पायलट
जीतिन प्रसाद
मानिक टैगोर
सुष्मिता देव
पवन खेड़ा
सुप्रिया श्रीनेत

राज्यों में बदलाव

आरपीएन सिंह
राजीव सातव
पी एल पुनिया
शक्ति सिंह गोहिल
आशा कुमारी
ग़ुलाम नबी आजाद