पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस सिलसिले को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा बंगाल का दौरा कर वहां पर चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि बंगाल में शांतिपूर्व चुनाव करवाने के लिए राजनीतिक दलों के साथ ही केन्द्र और राज्य के कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ चर्चा हुई।
शुक्रवार को सुनील अरोड़ा ने अपने बयान में कहा कि, “राजनीतिक दलों के साथ हमारी गहरी चर्चा हुई. इसके साथ ही, हमारी केन्द्रीय और राज्य के प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भी चर्चा हुई। पिछली रात करीब साढे दस बजे हम डीएम, पुलिस कमिश्नर, एसपी, आईजी और क्षेत्रीय कमिश्नर से मुलाकात की। ”
We've taken an assurance from the Chief Secretary, DGP & Home Secretary that there shall be no civic police anywhere near any action related to the polling: CEC Sunil Arora https://t.co/D8JueUBX77
— ANI (@ANI) January 22, 2021
शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ने बंगाल के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव (गृह), डीजीपी एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की। आपको बता दे कि मई 2021 को ममता बनर्जी की सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे स्थिति में मई में बंगाल में चुनाव करवाना आवश्यक है।