रामनवमी महोत्सव पर 1008 महिलाओं द्वारा महाआरती, महाप्रसादी में बीस हजार भक्तों की सहभागिता

Shivani Rathore
Published on:

श्री राम मंदिर एवं राम जन्मभूमि का वर्चुअल दर्शन

आज श्री वैष्णो धाम मंदिर परिसर स्कीम नंबर 140, बाय पास के करीब, राम नवमी के पावन पर्व पर महाप्रसादी एवं महा आरती की गई

प्रसादी में लगभग 20000 भक्त जनों ने प्रसादी ग्रहण की

रोज़ाना मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा के भजनों की शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की जाती है ।उसी कड़ी में आज भी माता रानी के भजनों के के साथ साथ शाम 5:00 बजे कन्या पूजन एवं कन्या भोज की बहुत ही शानदार व्यवस्था श्रीमती रचना गुप्ता , इंदु दूबे एवं मंदिर समिति के अन्य सदस्यों द्वारा की गई सभी कन्याओं को उपहार स्वरूप अनेक प्रकार की सामग्री वितरित की गई।

तत्पश्चात 6:30 बजे से महा आरती की शुरुआत हुई जिसमें 1008 महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से मां दुर्गा की आरती की गई। आज की महाप्रसादी में विभिन्न तरह के स्वादिष्ठ व्यंजनों का तकरीबन *बीस हजार भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की । सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलते हुए मंदिर प्रांगण में अद्भुत नजारा था। महाप्रसादी के दौरान श्री वैष्णो धाम मंदिर प्रांगण में माता रानी के भक्तगणों के लिए मंदिर समिति द्वारा की गई एक और पहल जिसमें भक्त गण।

राम लला की जन्मभूमि अयोध्या नगरी में स्थित पवित्र राम मंदिर में बिराजमान, मन को मंत्रमुग्ध करने वाले श्री राम के मनमोहक प्रारूप को मन भर के देख सकते है, विश्व के सर्वप्रथम वर्चुअल राम मन्दिर में, अनन्तयुग एवं वीरैडिकल्स द्वारा निर्मित।

वी रेडिकल्स द्वारा श्री राम मंदिर एवं श्री राम जन्मभूमि के वर्चुअल दर्शन भी आए हुए भक्तों को कराए गए। भोजन व्यवस्था बहुत ही सुचारू रूप से चलती रही जिसमें एक तरफ दर्शकों ने भजन संध्या का आनंद लिया तो दूसरी तरफ भक्तों के लिए राम जन्मभूमि एवम राम मंदिर के वर्चुअल दर्शन की भी व्यस्थथा कि गई जिससे सभी तरह की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रही।

दर्शनार्थियों ने मंदिर प्रांगण में माता दुर्गा, माता काली एवम माता सरस्वती के दर्शन लाभ एवं भक्ति की, साथ ही भजन संध्या में भजनों का आनंद भी लिया, इसके साथ ही राम जन्मभूमि एवं राम मंदिर के वर्चुअल दर्शन के साथ ही महाप्रसादी ग्रहण भी की, और इन सब व्यस्थायों से सारे भक्तों को अलग-अलग क्षेत्र में व्यवस्थित रूप से बांट दिया गया और सारी व्यवस्थाएं काफी सीधे एवं सरल तरीके से चलती रहे सभी भक्तों ने बहुत ही शानदार तरीके से बहुत आनंद पूर्वक ओर बहुत श्रद्धा के साथ में महाप्रसादी ग्रहण की।

श्री जाग्रति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती विनोद अहलूवालिया ने बताया कि चैत्र नवरात्रि मैं पूरे 9 दिनों से श्री वैष्णो धाम मंदिर प्रांगण में भजनों के माध्यम से मां दुर्गा मां काली एवं मां सरस्वती की आराधना की जाती रही जिसमें प्रतिदिन 5000 से ज्यादा भक्तों की उपस्थित सुबह से शाम तक होती रही।

उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर समिति में श्रीमती दीप्ति शर्मा श्रीमती उषा पोपली, श्रीमती सरिता छाबड़ा, श्रीमती रचना गुप्ता, श्रीमती प्रभा खुराना जी एवं अन्य कई महिलाएं निस्वार्थ रूप से अद्भुत सेवा दे रही हैं।

श्रीमती रचना गुप्ता एवं भावना अहलूवालिया ने बताया की इस बार मंदिर प्रांगण मैं शतरंज का प्रशिक्षण भी बच्चों के लिए रखा गया था साथ ही एक अद्भुत लाइब्रेरी भी स्थाई रूप से बनाई गई है जिसमें आसपास के क्षेत्र से छात्र मंदिर में आकर के शांत वातावरण में पढ़ाई करते है।

श्रीमती खुराना ने बताया कि यह मंदिर आलोकिक एवं अद्भुत है यहां आकर के बड़ी ही शांति मिलती है साथ ही माता रानी का आशीर्वाद भी मिलता है जिससे आपके सारे मनोरथ पूरे होते है, साथ ही यहां पर जो महाप्रसादी का आयोजन होता है वह भी बड़ा ही अनोखा होता है जिसमें एक तरफ़ बुफे में प्रसादी ग्रहण की जाती है और दूसरी तरफ पंगत लगाकर के भी श्रद्धापूर्वक श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया जाता है।

श्रीमति खुराना जी द्वारा मंदिर प्रांगण में नवरात्रि के दौरान रोज अरदास बहुत ही मार्मिक तरीके से करवाई जाती हैं एवं आपकी अरदास काफी प्रसिद्ध भी है। श्रीमती रचना गुप्ता ने बताया कि इस मंदिर प्रांगण में वैसे तो हम सारे त्यौहार बहुत ही भावभीने तरीके से माता रानी के आशीर्वाद से मानते हैं पर चैत्र नवरात्रि एवं शारदीय नवरात्रि में बहुत ही आनंदपूर्वक एवम श्रद्धा से हम सब अपने मनोरथ पूर्ण करने के लिए यहां पर सेवा देते हैं।

श्रीमती रचना गुप्ता एवम भावना अहलूवालिया ने आगे बताया।की आगामी शारदीय नवरात्रि मैं अरदास एवम भजन के साथ ही सांस्कृतिक गरबों के माध्यम से भी माता रानि की आराधना की जाएगी एवम हमारी बहने, माताएं स्वालाबी बने इसके लिए आगामी शारदीय नवरात्रि मैं महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे कुटीर व्यवसाय एवम उद्योगों के लिए एक वृहद मेले का भी आयोजन किया जाएगा।