पंडित चन्द्र शेखर आज़ाद को परशुराम युवा सेना की और से श्रद्धांजलि

Akanksha
Published on:

कल पंडित चन्द्र शेखर आज़ाद जी की जयंती पर परशुराम युवा सेना अध्यक्ष पं वैभव पांडेय जी के नेतृत्व में चंदन नगर स्थित आज़ाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कैंडल जला कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर पंडित चन्द्र शेखर आज़ाद (तिवारी) जी को श्रद्धांजलि दी एवं युवा सेना मीडिया प्रभारी ऋषभ शुक्ला ने जानकारी दी की इसमें मुख्य रूप से हमारे आदरणीय परशुराम सेना के अध्यक्ष पंडित दीपक शुक्ला जी, संयोजक पंडित अनूप शुक्ला , पंडित नितिन पांडेय जी , पंडित मोनेश जोशी जी, पंडित मनोज पांडेय जी एवं युवा कार्यकारिणी के गौरव पांडे,मुरली जोशी,कुणाल पंचोली, अमित दुबे,अविनाश तिवारी,सुरेश गोस्वामी,पार्थ बिल्लौर आदि उपस्थित हुए।