नोटों की बौछार के बीच महिला डांसर संग थिरकें कांग्रेस विधायक, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Akanksha
Published on:

कोरिया : जिले के भारत सोनहत के कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव गुलाब कमरो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी जोर-शोर के साथ वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक एक महिला डांसर के साथ थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं और उन पर नोटों की बौछार भी की जा रही है.

आशुतोष मौर्य नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया गया है. दो महिलाएं इस वीडियो में नाचते हुए नज़र आ रही है. वहीं एक गायक गाना गा रहा है. इनमें से एक महिला डांसर के साथ कांग्रेस विधायक कमरों जमकर झूमते हुए देखें जा सकते हैं. यूजर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि, ”छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक व राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए. कर लो खूब अय्याशी, इसलिए तो विधायक बने हो. आजकल की राजनीति ठुमको पर ही तो चलती है.”

भाजपा ने उठाई कमरों को बर्खास्त करने की मांग…

कमरों के वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है. बीजेपी प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने इसे शर्मनाक करार दिया है. उन्होंने कमरों को घेरते हुए कहा कि एक और तो राज्य में बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाओं में इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक नाच रहे हैं. सचदेव में कहा कि कांग्रेस को तुरंत कमरों को बर्खास्त किया जाना चाहिए.
 
कमरो की सफाई, डांस करना गलत नहीं…

कमरों के वीडियो पर जब विवाद बढ़ने लगा तो उन्होंने भी इस पर सफाई दे दी. इस वीडियो को लेकर विपक्ष द्वारा कमरों की आलोचना की जा रही है. इसी बीच सफाई देते हुए कमरों ने कहा है कि डांस करने में कोई बुराई नहीं है. वे गांव के लोगों के साथ घुल-मिल रहे थे.