धरना खत्म, मॉनसून सत्र का बहिष्कार करेगा पूरा विपक्ष

Akanksha
Updated on:
suspended MP's

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र में जमकर राजनीति हो रही है। किसानों को लेकर लाए गए विधेयक का विपक्ष जमकर विरोध कर रहा है। मॉनसून सत्र के नौवें दिन राज्यसभा में विपक्षी दलों के 8 सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठ सकता है। विपक्ष सभापति के फैसले का विरोध कर रहा है। निलंबित होने वाले सभी सांसद रातभर संसद परिसर में धरने पर बैठे रहे। रातभर संसद परिसर्र में धरने पर बैठे निलंबित सांसदों से उपसभापति हरिवंश सिंह ने मुलाक़ात की है।

LIVE UPDATES

  • राज्यसभा से निलंबित 8 सांसदों ने धरना खत्म कर दिया है। वह कल से ही संसद परिसर में धरने पर बैठे थे। सांसदों का ये धरना सभापति के फैसले के विरोध में था। वहीं, विपक्ष ने पूरे मॉनसून सत्र का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
  • भारतीय सूचना प्रौद्दोगिकी संस्थान विधियां विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है।
  • सभापति ने की उपसभापति हरिवंश की तारीफ

राज्यसभा के सभापति ने कहा कि हम सब हरिवंश जी को जानते हैं। वह आज उपवास पर हैं। वो आज निलंबित सांसदों से मुलाकात करने पहुंचे और चाय भी दी। हम सब उनकी तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने मुझे चिट्ठी लिखी है। उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, लेकिन उन्होंने कभी सदन में ये बात नहीं की। हम संसदीय लोकतंत्र में इस तरह के व्यवहार को स्वीकार नहीं कर सकते। जो कुछ भी टीवी पर दिखाई दे रहा है, वह सदन के हित में नहीं है।

  • कांग्रेस सांसदों ने किया सदन की कार्यवाही का बहिष्कार
  • कई बार झगड़े ऐसे होते है जैसे सीमा पर लड़ रहे हो: आजाद

कांग्रेस सांसद गुलाब नबी आजाद ने कहा कि पिछले दो दिन में जो कुछ भी हुआ, मुझे नहीं लगता कि उससे कोई खुश है। ये हमारा परिवार है और सभापति जी आप इस परिवार के मुखिया है। घर में भी झगड़े होते हैं। टाइम की कमी ही सौतन बन गई है। इसी कारण ये घटना हो गई. इतने बड़े विषय होते हैं, समय कम होता है बोलने का। कई बार तो ऐसे झगड़े होते हैं जैसे लगता ही कि सीमा पर लड़ रहे हैं। गुलाम नबी ने कहा कि सांसद कम समय के कारण अपनी बात नहीं रखने के कारण नाराज रहते हैं। ये झगड़ा नहीं होना चाहिए था। कोई माइक तोड़े, मेज पर चढ़े, ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। सरकार की मजबूरी हम समझ सकते हैं। परसों 18 पार्टियां एक तरफ थीं और एक पार्टी एक तरफ थी। सारा झगड़ा इसी पर हो गया। समय ही हमारी लड़ाई का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया। सरकार और विपक्ष के बीच तालमेल होना चाहिए, लेकिन सरकार और आसन के बीच तालमेल होना जरूरी नहीं है।

  • पीएम मोदी ने किया ट्वीट

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह ने आज निलंबित सांसदों से मुलाकात की और उन्हें चाय दी। पीएम मोदी ने अब इसे लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि जिन सांसदों ने कुछ दिन पहले हमला किया और उन सांसदों से जाकर मुलाकात करना और चाय देना दिखाता है कि हरिवंश जी कितने विनम्र हैं। ये उनका महानता दिखाता है।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह एक दिन का उपवास रखेंगे। विपक्ष के सांसदों के व्यवहार के खिलाफ उपसभापति उपवास रखेंगे।

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. वहीं, राज्यसभा से निलंबित 8 सांसद संसद परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं।