नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार सत्र में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही इस बार अलग-अलग चलेगी। वहीं, इस बार प्रश्नकाल भी नहीं होगा। इस सत्र में LAC पर चल रहे तनाव और कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।
LIVE UPDATES
- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लद्दाख को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।
House adjourned for one hour. https://t.co/Vp4JSliRKp
— ANI (@ANI) September 14, 2020
- सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक विशिष्ट वातावरण में संसद का सत्र शुरू हो रहा है, कोरोना भी है और कर्तव्य भी है। पीएम ने इस दौरान सांसदों से चीन सीमा के मुद्दे पर एक स्वर में सैनिकों के साथ खड़े होने की बात कही।
#WATCH: I believe that all members of the Parliament will give an unequivocal message that the country stands with our soldiers: Prime Minister Narendra Modi #MonsoonSession pic.twitter.com/GubB0uHkUg
— ANI (@ANI) September 14, 2020
- कोरोना के खतरे को देखते हुए सांसद पूरी सावधानी बरत रहे हैं। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी मास्क और शील्ड लगाकर संसद पहुंचे।
- लोकसभा की कार्यवाही शुरू। सदन में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी जा रही है। स्पीकर ओम बिरला ने प्रणब मुखर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक सफल वक्ता और प्रशासक थे।
#MonsoonSession of the Parliament begins. pic.twitter.com/d3CfaQT9v1
— ANI (@ANI) September 14, 2020