लीक हुई परिणीति-राघव चड्ढा की शादी की डिटेल, उदयपुर के इस आलीशान पैलेस में लेंगे सात फेरे

Deepak Meena
Published on:

Parineeti Chopra and Raghav Chadha Wedding Updates : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ सगाई करने के बाद से लगातार चर्चाओं का विषय बनी हुई। दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। फैंस जल्द ही दोनों को शादी के बंधन में बंधता हुआ देखना चाहते हैं, जिसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। हालांकि दोनों की शादी की डेट कई बार सामने आ चुकी है।

ऐसे में अब खबर आ रही है कि दोनों इसी महीने अंत में शादी के बंधन में बंध सकते हैं पिछले दिनों ही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार या सामने आया था कि दोनों ने अपनी शादी के लिए उदयपुर में एक आलीशान महल शादी के लिए पसंद किया है, जिसको देखने के लिए परिणीती चोपड़ा खुद अपने परिवार के साथ में उदयपुर पहुंची थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा डेस्टिनेशन वेटिंग करने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने उदयपुर के फेमस लीला पैलेस को चुना है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी को लेकर पैलेस में तैयारी भी शुरू हो चुकी है, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार 24 सितंबर को दोनों साथ फेरे लेंगे और पैलेस में 23 तारीख से ही प्रोग्राम शुरू हो जाएंगे इस दिन हल्दी मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन होगा जिसमें कई जानी मानी हस्ती भी शिरकत करेंगी। बता दें कि, परिणीति चोपड़ा की शादी में फेमस अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी पहुंचेगी क्योंकि परिणीति उनकी छोटी बहन है।

हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से अपनी शादी को लेकर कोई भी ऑफीशियली जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन जिस तरह से तैयारी चल रही है यह माना जा रहा है कि दोनों इसी महीने शादी करने वाले हैं पिछले दिनों ही दोनों बाबा महाकाल के दरबार में नतमस्तक होने के लिए उज्जैन नगरी पहुंचे थे।