16वें पेरालंपिक टोक्यो से बैडमिंटन पेरालंपिक खेलों शामिल हो रहा है,बैडमिंटन मे भारत के 7खिलाड़ियों की टीम हिस्सा ले रही है, 1से 5सितम्बर तक हो रहे मुकाबले में भारत को 3स्वर्ण सहित 5पदक जरूर मिलेंगे, यह कहना है भारतीय टीम के प्रशिक्षक गौरव खन्ना का, भारतीय बैडमिंटन टीम के नेता के.प्रभाकर राव (भारतीय बैडमिंटन संगठन)है, अनुराग दीक्षित और जयप्रकाश फिजियो भी गये है, भारतीय टीम 27अगस्त को टोक्यो पहुंची, गौरव खन्ना ने बताया कि प्रमोद भगत और मनोज सरकार एस एल-3में दो पदक ला सकते है, प्रमोद विश्व नंबर एक और मनोज विश्व नंबर तीन है,33वर्षीय प्रमोद विश्व और एशियाई पेरा विजेता है, प्रमोद और मनोज एक ही ‘अ’समूह में है, उन्हें पहला मैच ही खेलना है,प्रमोद और 19वर्षीय पलक कोहली मिश्रित युगल एस एल 3-एस यु5 में भी खेल रहे है,
ALSO READ: सितंबर के पहले सप्ताह में इन राशियों को होगा बड़ा लाभ, बदल जाएगी किस्मत
पलक कोहली अकेली भारतीय खिलाड़ी है जो तीन वर्गों में हिस्सा लेगी, एस यु5 में पलक पदक ला सकती है, पलक और पारुल परमार महिला युगल एस एल 3-एस यु5में खेलेगी, 48वर्षीय पारुल एस एल -4महिला एकल में है, वे दो बार की विश्व पेरा विजेता रह चुकी है, एस एल 4 में तरुण ढिल्लन और सुहास एलवाई विश्व नंबर दो और तीन है, 23वर्षीय तरुण को विश्व पेरा बैडमिंटन 2019में फ्रांस के लुकास मजुर के खिलाफ फाइनल में 14-13 के पहले गेम स्कोर पर चोटिल होने से मैच छोडना पडा था,38वर्षीय सुहास आई.ए.एस.अधिकारी है, इस समय उ.प्र.के गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी है, एस एच 6में कृष्णा नागर की विश्व रैंकिंग दो है,
वील चेयर में ही भारत का कोई खिलाड़ी नही रहेगा, तीन वर्गों मे खेलने से दबाव नही होगा?
पलक ने इस सवाल के जवाब में कहा-नही, मेरे प्रशिक्षक ने इसकी तैयारी कराई है, हमें पहले से इसका अनुमान था कि तीनों वर्गों में खेलना मिलेगा, पारुल परमार ने भी कहा कि हम अपना बेहतर देगें, द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त प्रशिक्षक गौरव खन्ना को पूरा विश्वास हैकि हमारे खिलाड़ी पदक लायेंगे, हमारी मेहनत रंग लायेगी, इस साल और अंतरराष्ट्रीय पेरा बैडमिंटन स्पर्धा में हिस्सा लेना मिल जाता तो हमारे दो-तीन और खिलाड़ी पेरालंपिक की पात्रता हासिल कर लेते जो कोरोना के दिशानिर्देश की वजह से हिस्सा नही ले सके, वील चेयर वर्ग में भी पात्रता मिल जाती
पहले दिन पलक को एकल और मिश्रित युगल के एवं 2सितम्बर को महिला युगल का मैच खेलना है, प्रमोद भगत भी पहले दिन एकल और मिश्रित युगल मैच खेलेंगे,2सितम्बर को भारत के आठ मैच हैं, समूह लीग कम नाक आउट आधार पर मुकाबले हो रहे हैं, महिला एकल के दोनों वर्गों अलावा हरेक वर्ग से दो-दो खिलाड़ी या जोडी सेमी फाइनल में आयेंगे, पलक कोहली के एस यु-5में 11खिलाडी है, तीन समूह से 2-2खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में आयेगी, जापान की अयाका सुजुकी और चीन की यांग क्विझिया पदक की सशक्त दावेदार है, पलक का पहला मैच ‘अ’समूह में विश्व नंबर एक जापानी सुजुकी से ही है, पलक और प्रमोद भगत का मिश्रित युगल में भी पहला मैच खिताब के सशक्त दावेदार फ्रांस के लुकास मुजुर और फास्टिने नोएल से समूह’ब’में है, इसमें विश्व नंबर एक इंडोनेशिया के हरी सुसान्तोऔर लेनी रतरी ओकतिला है,
इंडोनेशिया की लेनी रतरी ओकतिला तीन स्वर्ण का इरादा रखती है वे महिलाओं के एस एल4में विश्व नंबर एक है, इस वर्ग में 13खिलाड़ियों को 4समूह में बांटा गया है, हरेक समूह से विजेता याने एक-एक खिलाड़ी ही सेमीफाइनल में आयेगी, चीन और जापान खिलाड़ी भी पदक दावेदार हैं,एस एल 4पुरुषों में तरुण और सुहास लाइनकरे याथिराज के साथफ्रांस के लुकास मुजुर ,इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियवान और दक्षिण कोरिया के शिन क्युंग हवान पदक दावेदार हैं, एस एल 3में प्रमोद और मनोज को ब्रिटेन के डेनियल बेथेल और इंडोनेशिया के युकुन राकेन्दी से चुनौती मिलेगी जो समूह ‘ब’में हैं,कृष्णा नागर के एस एच6में ब्रिटेन के जेक शेपर्ड और क्रिस्टेन कूम्बस एवं हांगकांग के चु मान काई भी पदक दावेदार हैं, भारत ने पिछले वर्षो में विश्व और अंतरराष्ट्रीय पेरा रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धाओं में इतने ढेरों पदक जुटाये है कि पदकों की दावेदारी तो बनती हैं