धर्मेश यशलहा
भारत को टोक्यो पेरालंपिक बैडमिंटन में पाँच पदक मिल सकते हैं, यह मेरा अनुमान और भरोसा 5सितम्बर को खरा साबित हो सकता हैं, बैडमिंटन में भारत को चार पदक तो मिलना तय हो चुके हैं,4सितम्बर को प्रमोद भगत ने स्वर्ण और मनोज सरकार ने कांस्य पदक जीत भी लिया,
कृष्णा नागर और सुहास लालिनकेरे यतिराज(एलवाई)फाइनल में हैं याने उन्हें स्वर्ण या रजत में से कोई पदक जरूर मिलेगा, तरुण ढिल्लन एवं मिश्रित युगल में प्रमोद भगत और पलक कोहली कांस्य पदक के लिये कोर्ट में उतरेंगे,
3सितम्बर को भारत को 2स्वर्ण, 1रजत और 1कांस्य पदक एवं 2सितम्बर को 1रजत और 2कांस्य हासिल हुये, भारत अब तक 4स्वर्ण और 7 रजत सहित 17 पदक जीतकर पदक तालिका में 26वें स्थान पर आ गया है,
भारत के 19वर्षीय मनीष नरवाल ने पी4मिश्रित50मीटर पिस्टल एस एच 1 निशानेबाजी में 218.29अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता,भारत के सिंहराज अडाना ने रजत पदक हासिल किया, वे 10मीटर में कांस्य जीत चुके है, निशानेबाजी में भारत के नाम यह दूसरा स्वर्ण है, अवनि लिखित ने पहला स्वर्ण दिलाया, अवनि ने महिला 50मुटर -3पोजीशन एस एच 1 निशानेबाजी में(445.9अंक) कांस्य 2 सितम्बर को लेकर दूसरा पदक हासिल किया.हरविंदर सिंह ने 2सितम्बर को ही पेरालंपिक में तीरंदाजी में भारत को पहला पदक दिलाया, हरविंदर ने दक्षिण कोरिया के सू मिन किम को शूट आफ में 6-5से हराया.
पेरालंपिक में बैडमिंटन पहली बार हो रहा है और भारत को चार पदक तो मिलना तय हैं, पहला बैडमिंटन पदक पुरुष एकल एस एल 3 का फाइनल जीतकर प्रमोद भगत ने स्वर्ण दिलाया, एकल और युगल दोनों में विश्व विजेता 33 वर्षीय प्रमोद भगत ने आज फाइनल में विश्व नंबर दो ब्रिटेन के डनियल बेथेल को 45मिनट में 21-14,21-17से हराया, पहले गेम में प्रमोद ने 11-7की बढत बनाकर 22मिनट में गेम जीत लिया, दूसरे गेम में प्रमोद ने 4-12से पिछडने के बाद जोरदार वापसी की15-15 बढत की बराबरी कर बढत बनाई.
विश्व नंबर एक प्रमोद ने आज सुबह सेमीफाइनल में जापान के दैसुके फुजिहारा को 21-11,21-16से 36मिनट में हराया, एस एल 3 के दूसरे सेमीफाइनल में मनोज सरकार, डनियल बेथेल से 8-21,10-21से 38मिनट में हार गये, मनोज सरकार को कांस्य
सुहास और कृष्णा फाइनल में
कांस्य पदक मुकाबले में मनोज सरकार ने जापान के दैसुके फुजिहारा को 22-20,21-13से हराया, पुरुष एकल एस एल 4के सेमीफाइनल में विश्व नंबर तीन सुहास लालिनाकेरे यथिराज ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियवान को 21-9,21-15से 31मिनट में और विश्व नंबर एक फ्रांस के लुकास मजुर ने तरुण ढिल्लन को 1 घंटे 4मिनट के संघर्ष में 21-16,16-21,21-18से पराजित किया, विश्व नंबर दो तरुण कांस्य पदक मुकाबले में फ्रेडी सेतियवान से खेलेंगे.
भारत के कृष्णा नागर ने एस एच 6सेमीफाइनल में ब्रिटेन के क्रिस्टेन कूम्ब्स को 21-10,21-11से 27मिनट में हराया, विश्व नंबर दो कृष्णा का फाइनल हांगकांग के मान कई चु से होगा, मान कई ने ब्राजील के विटोर गोंजालेज टवलर्स को 15-21,21-18,21-10से 40मिनट में पराजित किया, प्रमोद भगत और पलक कोहली, एस एल3-एस यु5 मिश्रत युगल सेमीफाइनल में विश्व नंबर एक इंडोनेशिया के हरि सुसांतो और लैनी रतरी ओकतिला से आसानी से 3-21,15-21से हार गये, दूसरे गेम में भारतीय जोडी ने 11-7की बढत बनाई और 12-12तक संघर्ष किया, प्रमोद और पलक कांस्य पदक मुकाबले में जापान के दैसुके फुकिहारा और अकिको सुगिनो सरकार खेलेगें,
भारतीय टीम प्रशिक्षक गौरव खन्ना को अपने बैडमिंटन खिलाड़ियों से तीन स्वर्ण सहित पाँच पदक की उम्मीद हैं, उम्मीद पर खरे उतरेंगे या नही-यह
5 सितम्बर को मालूम होगा,