पप्पू यादव (Pappu Yadav) का काफिला भीषण हादसे का शिकार, जवानों के साथ कई नेता घायल

Share on:

बक्सर। जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) का काफिला सोमवार की देर रात हादसे का शिकार हो गया। दरअसल, आरा और बक्सर के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन पर पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में 10 से 12 लोग घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि पप्पू यादव की सुरक्षा में तैनात स्क्वाड की गाड़ी पलटकर रोड के किनारे चली गई।

Read More : राहुल गांधी के विमान को नहीं मिली वाराणसी में उतारने की इजाजत! रद्द करना पड़ा प्रयागराज दौरा

बताया जा रहा है कि पप्पू यादव को झटका लगा, हादसे में पप्पू यादव (Pappu Yadav) बाल-बाल बच गए। लेकिन बाकी ज्यादातर गाड़ियों में बैठे नेता बुरी तरह चोटिल हो गए। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा में लगे जवानों को भी गंभीर चोटें आई हैं। हादसे में बक्सर जाप जिलाध्यक्ष सुनील कुमार बुरी तरह जख्मी हुए हैं। घटना के बाद सड़क पर घायलों की चीख पुकार मच गई।

Also Read – कानपुर अग्निकांड: अतिक्रमण हटाने पहुंचे अफसरों के सामने जिंदा जलीं मां-बेटी, बेटा बोला- भैया देखो मम्मी जल रहीं

जानकारी के मुताबिक यह हादसा बिहार के सारण जिले के मुबारकपुर से वापसी के क्रम में आरा के बक्सर के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन पर हुआ है। बता दें कि पप्पू यादव मुबारकपुर कांड में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। लौटते समय यह हादसा हुआ। आनन-फानन में सभी घायलों को शाहपुर पुलिस द्वारा रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।