Funny jokes: एयरपोर्ट पर टिकट बुकिंग करने के लिए पप्पू ने लगाया कॉल और पूछा – मैडम जी पंजाब से अमेरिका जाना है कितना समय लगेगा?

mukti_gupta
Published on:

वर्तमान के इस आधुनिक दौर में हर कोई काम से लेकर काफी परेशान और चिंताग्रस्त है, साथ ही हंसी-मज़ाक करना भी भूल गए। हालांकि पहले के दौर में हम सभी आपस में काफी हंसी मज़ाक और जोक्स भी साझा करते थे। लेकिन अब तो व्हाट्सप्प पर भी जोक्स बगेरा देखने को नहीं मिलते है। परन्तु आप चिंता न करें आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मज़ेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगेगा।

एयर पोर्ट रिसेप्शनिस्ट से पप्पू कॉल करके पूछता है

पप्पू – मैडम जी.. पंजाब से अमेरिका जाने में कितना समय लगता है…?
रिसेप्शनिस्ट सर…..1 सैकंड !
पप्पू फ़ोन कट करके कहता पागल है साली

पप्पू बोला: मेरे गालों पर ये गड्ढे हैं जिसके कारण मेरी शेव

ठीक से नहीं हो पाती और बाल भी छुट जाते हैं।

तभी नाई ने अपने दराज़ से लकड़ी की एक गोली निकाली और पप्पू को थमाते हुए कहा:

इसे बस दांतों के बीच गाल की तरफ दबा लो।

पप्पू ने नाई के कहे अनुसार वैसा ही किया।

Also Read : अगले 2 दिनों में इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अब शेव पूरी करने के बाद, नाई ने पप्पू को वह लकड़ी दूसरी तरफ दबाने को बोला।

पप्पू ने कंफ्यूज होकर पुछा: यह लकड़ी की गोली कही मेरे पेट में चली गई तो?

नाई बोला: इसमें कोई बड़ी बात नहीं कल वापिस कर देना,

दुसरे लोग भी ऐसे ही करते हैं और फिर अगले दिन वापिस दे जाते हैं।

जज – तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में
माचिस की जलती हुई तीली क्यों रखी??
पप्पू – उसने ही कहा था,
जमानत करवानी है तो पहले जेब गर्म करो।
इसलिए मैने उसकी जेब में जलती हुई तीली रख दी।

प्रेमी – मैं उस लड़की से शादी करुंगा, जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो!
प्रेमिका – मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में हैं

पप्पू – तुम भीख क्यों मांगते हो… ये बुरा काम है।
भिखारी – क्या आपने भीख मांगी है?पप्पू – नहीं…
भिखारी – फिर ये बताइए कि आपको कैसे मालूम हुआ कि यह
बुरा काम है।

पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
लड़की के पिता – मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी
एक मूर्ख इंसान के साथ बिताए।
पप्पू – बस अंकल इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं।

बेटा – पापा भूकंप आया।
पापा – अरे कहां आया?
बेटा – हमारे घर पूरा बेड हिला गया।
पापा – कितनी तीव्रता का था?बेटा – 5.3 का।
पापा – बेटा कुछ पढ़ लिया कर अब तो भूकंप भी तेरे से
ज्यादा नंबर लाने लगा है।