पंकज उधास का ऐसे चले जाना देश के लिए ‘बड़ा नुकसान’ : CM मोहन यादव

Deepak Meena
Published on:

Pankaj Udhas Death : प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है। 72 वर्ष की आयु में उन्होंने आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। पंकज उधास लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है।

गायक निधन की खबर सुनने के बाद प्रधानमत्री से लेकर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी पंकज उधास के निधन पर शोक प्रकट किया है।


इतना ही नहीं एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “गजल गायक पंकज उधास के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. यह मनोरंजन जगत की बड़ी क्षति है, देश ने एक स्वर साधक खो दिया है।

उन्होंने आगे लिखा कि, अपनी आवाज़ से आपने विश्व के असंख्य प्रशंसकों को आनंदित किया और गायन विधा को परिष्कृत किया। बाबा श्री महाकाल जी से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें, उनके प्रशंसकों एवं परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।”