इंदौर : आज दिनदहाड़े विजय नगर क्षेत्र में सत्यसाईं चौरहे के पास शराब कारोबारियों ने जहाँ दनादन गोलियां चलाई वह शहर के सबसे पॉश इलाको में माना जाता है । यह संभ्रांत परिवार के लोग रहते है जो शराब ठेकेदारों के ऑफिस बनने के बाद से ही परेशान थे । लेकिन गुंडागर्दी के आगे कोई बोलने वाला नही था ।
यह महिलाओ से छेड़छाड़ आम बात है क्योंकि यह दिनभर लिस्टेट बदमाशो ओर शराब कारोबारियों की भीड़ जमा रहती है । आज की घटना के बाद भी क्षेत्र में दहशत का माहौल है । कभी सबसे पॉश इलाका माने जाने वाले इस क्षेत्र के लोग…. रहवासी जगह में गलत तरीके से तैयार व्यवसायिक बिल्डिंग के परेशान है । अब देखना होगा कि इस घटना के बाद क्या कार्यवाई होती है ।