रतलाम : आपने देखा होगा इन दिनों मध्यप्रदेश के सीहोर में रहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा चर्चा का विषय बने हुए है हर कोई उनकी शिवपुराण की भक्ति में रंगा हुआ नजर आ रहा है। इस बीच भक्तगणों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक मध्यप्रदेश के रतलाम में 23 अप्रैल से शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसका वाचन पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे।
बताया जा रहा है 23 अप्रैल से शुरु होने वाली इस शिवमहापुराण कथा का आयोजन कनेरी रोड, ग्राम मथुरी हरथली फंटा त्रिवेणी धाम रतलाम में होगा है जहां दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक भक्ति की गंगा बहेगी और इसका समापन 29 अप्रैल को होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कथा का आयोजन रविन्द्र पाटीदार, कल्याणी पाटीदार और अमित पाटीदार की ओर से मिलकर किया जा रहा है। आयोजन के बारें में जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता रविन्द्र पाटीदार ने बताया कि उन्होंने साल 2020 में कथा के लिए बुकिंग की थी और अब कथा का समय तय हुआ है, जिससे उनके मन में काफी ख़ुशी है। उन्होंने कहा कि रतलाम सहित आसपास के इलाके के लोगों तक कथा का लाभ पहुंचे यही उनकी इच्छा है।
गौरतलब है कि बीते दिनों सीहोर में 28 फरवरी से शुरू हुए रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण के पहले दिन बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी, जिसके चलते इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर ट्रैफिक जाम हुआ था और कथा स्थगित कर दी गई थी। उसी के बाद अब शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन रुद्राक्ष का वितरण नहीं किया जा रहा।
इस बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने फैंस फालोअर्स को बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा कि रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित कर दिया गया है, अब इस शिवमहापुराण कथा के समाप्त होने के बाद रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। रुद्राक्ष का वितरण नव संत्सर चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से प्रारंभ किया जाएगा, जो निरंतर छह महीने तक चलेगा। इसके लिए कुबेरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक काउंटर बनाया जाएगा, जहां से कोई भी व्यक्ति अपना आइडी कार्ड दिखाकर यहां से रुद्राक्ष प्राप्त कर सकेगा। इस खबर के फैलते ही भक्तगणों में काफी ख़ुशी का माहौल बना हुआ है हर कोई अब रुद्राक्ष के लिए इन्तजार कर रहा है।