विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भगवान की भक्ति में लीन होते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे कि, कुछ दिनों पहले ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा का आयोजन करवाया गया था। इसके बाद अब पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा छिंदवाड़ा में चल रही है। ऐसे में कथा के दूसरे दिन उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जमकर तारीफ की है।
उन्होंने कहा कि, छिंदवाड़ा में जिस तरह से विकास हुआ है लोग इसे पहचानने लगे हैं। कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि छिंदवाड़ा में पहले इतना विकास कभी नहीं हुआ और उन्होंने इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि, छिंदवाड़ा की आकृति बदल चुकी है लोग अब छिंदवाड़ा को पहचानते हैं। उन्होंने बताया कि, सिमरिया हनुमान मंदिर में इतनी विशाल प्रतिमा के बारे में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल किया।
इसका जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि दिल्ली में वह एक मंदिर में जाते थे, जहां बहुत प्रतिमा थी। उन्होंने वही कामना की थी कि भगवान आप छिंदवाड़ा में विराजमान हो। आगे पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री का जवाब सुनकर वे खुद काफी आश्चर्य चकित हो गए। पंडित पजी ने आगे बताया कि, कथा दिल से कराई जाती है, उसका फल मिलता है।
प्रदेश में एक बार फिर शुरू हुई बारिश को लेकर भी उन्होंने कहा कि कथा शुरू होने के बाद से ही बारिश शुरू हो चुकी है। इतना ही नहीं उन्होंने पंडाल में कथा सुनने आने वालों का भी तारीफ की।