उज्जैन में मीडिया से बोले पं.प्रदीप मिश्रा- न चुनाव लड़ूंगा, न राजनीति करूंगा, मैं बस शिव भक्ति करूंगा

Shivani Rathore
Published on:

उज्जैन : देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुके सीहोर के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की महा शिवपुराण कथा आज से महाकाल की नगरी उज्जैन में शुरू हो चुकी है। बता दे कि कथा सुनने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे है और कई श्रद्धालु तो कल देर रात से ही कथा परिसर में ढेरा डाल चुके है। जानकारी के मुताबिक उज्जैन में पं. प्रदीप मिश्रा के द्वारा 10 अप्रैल तक रोजाना दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा।

अब बात अगर आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं की करि जाए उज्जैन की श्री विट्ठलेश सेवा समिति द्वारा बड़नगर रोड पर पांच इमली के सामने कथा के लिए तीन लाख स्कवेयर फीट में विशाल पंडाल बनाया गया है, जिसमें गर्मीं को देखते हुए पंखे कूलर आदि के इंतजाम भी किए गए हैं। इसके अलावा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है।

वहीँ मीडिया से बात करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा-वे कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे और ना ही किसी प्रकार की राजनीति करेंगे. उन्होंने कहा मैं सिर्फ शिव भक्ति करूँगा.

बताया जा रहा है कि, पं. प्रदीप मिश्रा की 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक उज्जैन में आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा में रूद्राक्ष का वितरण नहीं होगा.श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए पंडाल में फव्वारे की भी व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़ा इसके लिए 12 उपसमितियों का गठन किया गया है जो पंडाल, पेयजल, भोजन, यातायात, स्वास्थ्य, प्रचार से लेकर प्रशासनिक समन्वय तक व्यवस्थाएं संभालेगी.