Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो कि बागेश्वर सरकार के नाम से भी जाने जाते हैं। बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 5 तारीख से छिंदवाड़ा में राम कथा का आयोजन चल रहा था। जो कि आज समाप्त हो चुका है। यह आयोजन मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा करवाया गया था। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा को सुनने के लिए पहुंचे थे।
अपनी कथा के साथ ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विचारों को लेकर भी चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद से ही पंडित जी एक बार फिर चर्चाओं का विषय बन गए हैं। अपने बयान में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहना बंद किया जाए, वह भगवान शंकर का मंदिर है।
जानकारी के लिए बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ने यह बयान छिंदवाड़ा में मीडिया से रूबरू होने के बाद में दिया जिसके बाद से एक बार फिर चर्चाओं का विषय बन गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा है कि, ये देश का दुर्भाग्य है कि, सनातनी हिंदू इस प्रकार का कार्य देख रहे हैं और ये हो रहा है, इसीलिए अब नींद से जागना होगा।