‘नाइट कल्चर निशाचरों के लिए..हमारी संस्कृति पर पड़ेगा दुष्प्रभाव’ शहर को लेकर बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

ravigoswami
Published on:

इंदौर में 7 दिवसीय बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है। इस अवसर पर शहर के लोग दर्शन करने जा रहें है। तपती गर्मी के बीच बाबा के कार्यक्रम में भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है। हिंदुत्व को लेकर पं धीरेंद्र शास्त्री हमेशा सुर्खियों में रहते है। इस बीच पत्रकारों से चर्चा के दौरान इंदौर के नाइट कल्चर को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने चर्चा की है।

उन्होनें कहा नाइट कल्चर निशाचरों के लिए है। इंदौर में निशाचर थोड़ी धार्मिक लोग रहते हैं। यह शहर शिव भक्त मां अहिल्या की नगरी है। नाइट कल्चर से हमारी संस्कृति और संस्कृति पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। हमारी अस्मिता पर दाग लगेगा।अपराध बढ़ेगा। इससे पुलिस और सरकार का काम बढ़ेगा। इस तरह के अशोभनीय कार्यों पर रोक लगना चाहिए।