Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर सरकार के नाम से देश ही नहीं विदेशों में भी मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज अपने पर्ची वाले चमत्कार को लेकर पहचाने जाते हैं। अब तक में कई लोगों का भविष्य बता चुके हैं। बता दे कि, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब तक कई कथाएं कर चुके हैं।
उनकी कथाओं में लाखों की संख्या में श्रद्धालु ज्ञान लेने के लिए पहुंचते हैं। इतना ही नहीं अपने भविष्य की पर्ची खुलवाने को लेकर भी लोग दूर-दूर से बागेश्वर सरकार के दरबार में आते हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार 15 से 17 सितंबर तक भोपाल में लगने वाला है जिसको लेकर तैयारियां चल रही है।
लेकिन इस बीच खबर आ रही है उत्तर प्रदेश बरेली के रहने वाले अनस अंसारी नाम के व्यक्ति ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी दी है यह धमकी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से दी है। इस मामले में शिकायत भी दर्ज कर ली गई है।
अनस अंसारी नामक इस व्यक्ति ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को खुली धमकी दी और कहा है कि उन पर मौत मंडरा रही है। स्कूली धमकी के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चाहने वालों ने आरोपी के ऊपर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी कथाओं को लेकर तो चर्चाओं में रहते ही हैं लेकिन उनके द्वारा कही गई बातें कभी कबार कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर लेती है। इतना नहीं उन्हें नागपुर की एक संस्था द्वारा खुला चैलेंज भी दिया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए नागपुर की संस्था को ही गलत ठहरा दिया था।