भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पत्र पर सियासत गर्मा गई है, हाल ही में मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कोरोना से देश को बचाव को सुझाव दिए थे. पूर्व प्रधानमत्री के पत्र का जवाब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिया है, उन्होंने कहा की आपकी पार्टी में आपके जैसी सोच रखने वाले नेता कम हैं।
उन्होंने डॉ मनमोहन सिंह को कहा है कि आप जिस रचनात्मक सहयोग की सलाह दी है, अच्छा होता कि आपकी कांग्रेस पार्टी के नेता भी उसे गंभीरता से मानते। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कई नेता सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन की आलोचना कर रहे हैं लेकिन खुद चुपके से वैक्सीन लगवा लेते हैं।
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan writes to ex- PM Manmohan Singh on the latter's letter to PM Modi,"while you understand importance of vaccination…people in responsible positions in your party as well as in state govt formed by your party do not seem to share your view." pic.twitter.com/7wfMIgZ4nr
— ANI (@ANI) April 19, 2021
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि दुनियाभर में भारत की वैक्सीन की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, यहां महामारी के खिलाफ 2 वैक्सीन है और यह भारत के लिए गर्व का विषय है, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने वैज्ञानिकों की तारीफ में एक शब्द तक नहीं बोले. यह दिखाता है कि पार्टी में शीर्ष पर बैठे लोगों का नजरिया कैसा है.