पंचायत चुनाव: इंदौर में 436 उम्मीदवारों ने लिये नाम वापस

Piru lal kumbhkaar
Published on:

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत आज नाम वापसी का अंतिम दिन था। जिले में आज 436 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिये। जिले में अब पंच, सरपंच, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्यों के लिये 2914 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

चुनाव मैदान में शेष उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। आगामी 6 जनवरी को मतदान होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रतुल सिन्हा ने बताया कि जिला पंचायत सदस्यों के लिये 21 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिये, अब 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य के लिये 51, सरपंच पद के लिये 308 और पंच पद के लिये 56 उम्मीदवारों ने आज अपने नाम वापस लिये। जिले में अब जनपद पंचायत सदस्य के लिये 237, सरपंच पद के लिये 834 और पंच पद के लिये 1813 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। श्री सिन्हा ने बताया कि अंतिम रूप से अब जनपद पंचायत इंदौर में सदस्य पद के लिये 58, डॉ. अम्बेडकर नगर महू में 46, सांवेर में 76 तथा देपालपुर में 57 उम्मीदवार शेष है।

इसी तरह सरपंच पद के लिये इंदौर जनपद में 197, डॉ. अम्बेडकर नगर महू में 189, सांवेर में 203 तथा जनपद पंचायत देपालपुर में 245 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।