Palak Tiwari के दिए स्टेटमेंट से मच गया बवाल, Salman Khan भी है खफा, जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा

Simran Vaidya
Published on:

हिंदी सिनेमा में अपना कदम रखने जा रही एक्ट्रेस पलक तिवारी (Palak Tiwari) इन दिनों इस लिए सुर्खियां बटोर कर रही हैं, जब से उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में ये बयान दिया था कि दिग्गज अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) फिल्म के सेट पर विमेंस के कम नेकलाइन ऑउटफिट पहनने के विरुद्ध एक कठोर नियम बना चुके हैं। एक्ट्रेस पलक तिवारी अपनी हल ही रिलीज फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। अभिनेत्री पलक ने अपने इस स्टेटमेंट के फौरन बाद ये क्लियर किया कि उनके इस स्टेटमेंट को सरासर गलत ले गया हैं।

पलक तिवारी के स्टेटमेंट के बाद कैसे हैं सलमान से उनके रिलेशन

KKBKKJ के ट्रेलर में न दिखने पर पलक तिवारी बोलीं- जानती थी ये सलमान की  फिल्म है | Palak Tiwari Salman Khan | Actress Shweta Tiwari's Daughter On  KKBKKJ Trailer - Dainik Bhaskar

बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली पलक तिवारी के स्टेटमेंट ने पुरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खलबली उत्पन्न कर दी थी, नेटिज़न्स अभिनेता सलमान खान को लेकर अनेकों प्रकार के प्रश्न करने लगे थे। अब एक्ट्रेस ने स्वयं इसका खुलासा किया है कि इस स्टेटमेंट के बाद से उनके और सलमान खान के मध्यांतर कोई मतभेद पैदा नहीं हुआ है। दोनों के दरमियान समीकरण एकदम उचित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के साथ बातचीत के बीच, पलक ने कहा, ‘पूरे विवाद के पश्चात भी उनके दबंग खान सलमान के साथ पहले जैसे ही रिश्ते हैं।’

Also Read – 500 वर्षों के बाद बनने जा रहा है बेहद ही खास राजयोग, इन राशियों को मिलेगा इसका लाभ, करियर और व्यवसाय में मिलेगी अपार सफलता

किसी का भाई किसी की जान से एक्ट्रेस का बॉलीवुड डेब्यू

Palak Tiwari says her statement about Salman Khan not allowing low neckline  for girls has been misunderstood | Hindi Movie News - Times of India

साथ ही साथ अभिनेत्री पालक ने आगे कहा, ‘मैं अभी भी सीख रही हूं, आप किसी अच्छी इंटेंशन के साथ कोई चीज कहते हैं और उसे गलत तरीके से पेश कर दिया जाता है। ये कुछ ऐसा ही है जिसे मैंने हाल ही में फेस किया।’

इसी के साथ एक चैट शो में पलक ने फिल्म ‘अंतिम’ में सलमान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को ताजा किया था। उन्होंने कहा था कि सलमान खान ने रूल बनाया था कि सेट पर सभी लड़कियों को पुरे कवर किए हुए वस्त्र पहनने चाहिए। पलक ने कहा कि तब वो शर्ट और जॉगर पहनकर सेट पर जाने लगीं, तो उनकी मां श्वेता तिवारी ने आश्चर्य से पूछा कि कहां जा रही हो और इतने अच्छे कपड़े क्यों पहन लिए हैं। तब उन्होंने अपनी मां को बताया कि वो सलमान के सेट पर जा रही हैं, तो श्वेता काफी इंप्रेस हुईं।’

एक चैट शो में पलक ने दिया स्पष्टीकरण

Palak Tiwari clarified about his statement on Salman Khan, said- I just  wanted to say that... | Editorji Hindi

इसके बाद एक क्लैरिफिकेशन में पलक ने कहा, ‘मेरे स्टेटमेंट को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। मैं बस इतना कहना चाहती थी कि मैंने अपने लिए कुछ रूल्स रेगुलेशन निर्धारित किए हैं कि कैसे ऐसे लोगों के साथ कपड़े पहने जाएं जो मुझसे काफी बड़े और दिग्गज हैं, जिनकी मैं पूजा करते हुए बड़ी हुई हूं। सलमान सर निश्चित रूप से उनमें से एक हैं।

पलक तिवारी (Palak Tiwari), सलमान खान (Salman Khan) की ‘किसी का भाई किसी की जान’ से हिंदी सिनेमा जगत में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फरहाद सामजी निर्देशित इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, शहनाज गिल, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, जस्सी गिल, भूमिका चावला और सिद्धार्थ निगम जैसे कई सेलिब्रिटी नजर आ रहे हैं।