Palak Tiwari ने पहनी ऐसी ड्रेस, देखकर फैंस हुए हैरान

shrutimehta
Published on:
palak tiwari1

टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी अपनी मां के जैसी ही खूबसूरत है और चर्चा में रहती है। पलक तिवारी (Palak Tiwari) अक्सर ही अपने फोटोज़ और वीडियोस सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है। पलक तिवारी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है। वह अपने बोल्ड और हॉट वीडियोस की वजह से हर जगह सुर्खियां बटोरती है। पलक अब सबकी पसंद हो गई है वो जहा भी जाती है कैमरामेन हर जगह उनको अपने कैमरे में कैद करने के लिए पहुंच जाते है। इसी के चलते पलक का अब एक रीसेंट वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को देख कर सभी फैंस हैरान हो गए है। इस वीडियो में पलक ने व्हाइट शर्ट पहनी हुई है। इस वीडियो को देख कर सभी को अजीब लग रहा है क्यूंकि पलक ने व्हाइट शर्ट के निचे पैंट नहीं पहनी है और बल्कि शर्ट के ऊपर ब्रालेट पहनी हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

Also Read – इब्राहिम अली संग डिनर डेट पर गई Palak Tiwari, पैपराजी को देख छिपाया मुंह

पलक तिवारी का यही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनके इस अजीब सी ड्रेसिंग सेंस को देख कर सभी अजीब से कमैंट्स कर रहे है। वहीं कुछ लोग इस वीडियो को देख कर उन्हें ट्रोल कर रहे है और ड्रेर्सिंग स्टाइल के लिए अपनी राय भी दें रहे है। कुछ लोग तो उन्हें फीमेल सुपरमैन कह रहे है।

पलक तिवारी ने कुछ समय पहले ही हार्डी संधू के गाने बिजली-बिजली में काम किया था। यह गाना बहुत फेमस भी हुआ था। वहीं पलक तिवारी ने अभी बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के रैंप पर भी वॉक किया था इसके साथ ही उनका एक और गाना ‘मंगता है क्या’ रिलीज़ हो गया है और वो भी काफी फेमस हो रहा है। श्वेता तिवारी की बेटी है पलक तिवारी। श्वेता तिवारी ने अपने समय में काफी हिट टीवी सीरियल में काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। श्वेता तिवारी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की विनर भी रही है। ‘बिग बॉस’ के अलावा भी उन्होंने कई शोज़ में काम किया है।

Also Read – Palak Tiwari ने रेट्रो लुक से ढाया सितम, बोल्डनेस पर फिदा हुए फैंस