पलक मुच्छल का “जय श्री राम” भजन रिलीज, फैंस कर रहे खूब पसंद

Deepak Meena
Published on:

Palak Muchhal Jai Shri Ram Song : 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है, लोग बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं आए दिन भगवान श्रीराम से जुड़े भजन भी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।

अब तक कई जाने-माने सिंगर भगवान राम पर भजन बना चुके हैं। इस बीच बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा एक भजन गाया है। पलक मुच्छल के इस भजन के बोल “जय श्री राम” है। बता दें कि, पलक मुच्छल का भजन रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

पलक मुच्छल ने भजन को लेकर बताया कि वह बचपन से ही भगवान श्रीराम की भक्त हैं। उन्होंने कहा कि यह भजन उन्होंने बहुत पहले लिखा था, लेकिन जब से राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हुआ है, तब से वह इसे रिलीज करना चाहती थीं।


पलक मुच्छल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह भजन लोगों को भगवान श्रीराम की भक्ति में डुबो देगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस भजन को सुबह से लेकर रात तक सुन रहे हैं। अगर यह भजन भक्ति भाव व्यक्त करने में सफल हो गया है, तो मैं मानती हूं कि इसका उद्देश्य पूरा हो गया है।