पाकिस्तान के मंत्री ने खोली पोल, कहा- पुलवामा हमला इमरान सरकार की बड़ी कामयाबी

Akanksha
Published on:

इस्लामाबाद। पुलवामा आतंकी हमले के बारे में तो सभी जानते है। वही, इस हमले में पाकिस्तान का हाथ था अब ये उसने कबूल भी कर लिया है। पाकिस्तान मंत्री फवाद चौधरी ने संसद में कहा है कि पुलवामा हमला इमरान खान सरकार की बड़ी कामयाबी है। हालांकि यह सबूत भारत के पास पहले से ही है। लेकिन अब पाकिस्तान ने कबूल भी कर लिया है।

मालूम हो कि, बीते साल 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी के जरिए आतंकी हमला किया गया था। इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हुए थे। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आईईडी से भरी कार को सेना के काफिले से भिड़ा दिया था।

बता दे कि, पाकिस्तान के एक वरिष्ठ विपक्षी नेता अयाज सादिक ने कहा कि, एक बैठक में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि, यदि भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को नहीं छोड़ा जाता को भारत “रात नौ बजे” पाकिस्तान पर हमला कर देगा। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के नेता सादिक के मुताबिक जब कुरैशी यह कह रहे थे तब पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के पसीने छूट रहे थे और उनके “पैर कांप रहे थे।”