28 की उम्र में मोहम्मद आमिर ने लिया क्रिकेट से संन्यास, पाकिस्तान बोर्ड पर लगाए गंभीर आरोप

Akanksha
Published on:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बड़ा फैसला लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. मोहम्मद ने गुरुवार को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पाक क्रिकेट बोर्ड पर मानसिक प्रताड़ना सहित कई गंभीर आरोप मढ़े है.

गुरुवार को मोहम्मद आमिर ने कहा कि, वे अनिश्चितकालीन ब्रेक ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि, मैं आज के प्रबंधन के अंदर क्रिकेट नहीं खेल सकता हूं. आमिर के संन्यास पर पाक बोर्ड का भी बयान सामने आ गया है. पाक बोर्ड ने इसे आमिर का निज़ी फैसला माना है और कहा है कि, हम उनके साथ खड़े है. बोर्ड की ओर से कहा गया कि, हमारी आमिर से बात हुई है और उन्होंने क्रिकेट खेलने से इंकार किया है.

2017 चैंपियंस ट्रॉफी में निभाई थी अहम भूमिका…

बता दें कि मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के चर्चित और विवादित खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं. पाकिस्तान को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने में उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से अहम रोल अदा किया था. 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली थी. पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपनी नाम की थी.

2019 में टेस्ट क्रिकेट को कहा था अलविदा…

बता दें कि आमिर बीते साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने टीम के कोच मिस्बाह-उल-हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस पर भी हमला बोला है. इन दिग्गजों द्वारा आमिर की आलोचना की गई थी. जिसे आमिर ने गलत माना है. साल 2019 में जब आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था तो इसके बाद उन्हें कोच द्वारा झूठा और धोखेबाज कहा गया था. बता दें कि आमिर ने साल 2009 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.