नई दिल्ली: भारत के खिलाफ लगातार साजिस रचने वाले पाकिस्तान की एक और घटिया हरकत सामने आई है। पाकिस्तान ने कराची स्थित वायुसेना के वॉर म्यूजियम में भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन का स्टैच्यू लगाया है। सामने आई तस्वीर में साफ़ दिख रहा है कि अभिनंदन के इस स्टेच्यू को पाकिस्तानी सैनिक घेरे हुए खड़ा है।
ख़बरों के मुताबिक़ संग्रहालय के जसी गलियारे में विंग कमांडर अभिनंदन का स्टैच्यू लगाया गया है, उसका थोड़े दिन पहले ही पाकिस्तानी एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने उद्घाटन किया था। इस गलियारे का नाम है ‘ऑपरेशन स्विफ्ट रिटोर्ट’।
पाकिस्तान के पत्रकार और राजनैतिक टिप्पणीकार अनवर लोधी ने ट्विटर पर आईएएफ पायलट वर्तमान की तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ लोधी ने लिखा ‘पाकिस्तानी सेना ने संग्रहालय में अभिनंदन का पुतला लगाया है। इसे और दिलचस्प बनाया जा सकता था, अगर पुतले के हाथ में शानदार चाय का कप पकड़ा दिया जाता।’
गौरतलब है कि पाकिस्तान की कैद में रहने के दौरान अभिनंदन का एक वीडियो सामने आया था जिसमे वह चाय पीते नजर आए थे। वीडियो में उन्होंने पाकिस्तानी अफसर में जवाब में कहा था ‘चाय शानदार है, धन्यवाद।’
पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी। इसके एक दिन पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की थी, जिसे खदेड़ने के दौरान हवा में हुई लड़ाई में अभिनंदन का मिग-21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो कर गिर गया और अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था।