पाकिस्तान: मिसाइल का परीक्षण हुआ असफल, अपने ही देश में मची तबाही

Ayushi
Published on:

अमेरिका में जो बाइडेन के शपथ लेने के कुछ घंटे पहले पाकिस्तान ने बैलेस्टिक मिसाइल शाहीन-3 के सफल परीक्षण की घोषणा की। इस घोषणा में पाकिस्तानी सेना ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि शाहीन-3 तकनीक और वेपन सिस्टम के मामले में आधुनिक है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस कामयाबी को लेकर अपने वैज्ञानिकों को बधाई दी।

लेकिन बुधवार को यह परीक्षण विवादों में घिरते हुए नजर आया। इस मिसाइल का परीक्षण बलूचिस्तान के डेरा गाजी खान तक हुआ था। जिस पर बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी का कहना है कि शाहीन-3 डेरा बुग्ती के रिहाइश में आकर गिरी जिससे कई घर तबाह हुए और कई लोग जख्मी भी हुए हैं। इस पर बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि “पाकिस्तान आर्मी ने बुधवार को शाहीन-3 मिसाइल का परीक्षण किया, ये मिसाइल डेरा गाजी खान के राखी इलाके से दागी गई और डेरा बुग्ती में रिहाइशी इलाके में आकर गिरी।

बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी के नेता ने इस पूरे मामले में कहा कि ‘’पाकिस्तान की सेना ने बलूचिस्तान को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है. आर्मी ने शाहीन 3 का परीक्षण डेरा गाजी खान इलाके में किया और ये डेरा बुग्ती इलाके में आकर गिरी। यह रिहाइशी इलाका है। ये मिसाइल आम लोगों की मौजूदगी में दागी गई। इसमें दर्जनों घर तबाह हो गए और कई लोग जख्मी हुए हैं। ’’